Lakhimpur : लखीमपुर खीरी में अधिवक्ता संघ धौरहरा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ
समारोह में विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी धौरहरा शशिकांत मणि, उपजिलाधिकारी न्यायिक धौरहरा शुभेंदु शेखर सिंह, क्षेत्राधिकारी धौरहरा शमशेर बहादुर सिंह, तहसीलदार धौर
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में अधिवक्ता संघ धौरहरा की नवनिर्वाचित तहसील कार्यकारिणी के अध्यक्ष कृष्ण मोहन तिवारी और महामंत्री विवेक श्रीवास्तव को शपथ दिलाई गई। अधिवक्ता सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि अपर जिला जज वीरेंद्र नाथ पांडेय ने शपथ दिलाई।
समारोह में विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी धौरहरा शशिकांत मणि, उपजिलाधिकारी न्यायिक धौरहरा शुभेंदु शेखर सिंह, क्षेत्राधिकारी धौरहरा शमशेर बहादुर सिंह, तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल और पूर्व महामंत्री जिला अधिवक्ता संघ राजीव पांडेय मौजूद रहे।
अध्यक्ष कृष्ण मोहन तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता बंधुओं के हितों की रक्षा और वादकारियों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिए नई कार्यकारिणी हमेशा तत्पर रहेगी।
इस दौरान संयुक्त मंत्री दीपक कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष संत कुमार, गवर्निंग काउंसिल अध्यक्ष सुरेश कुमार भार्गव, कन्हैया बाजपेयी, प्रशांत श्रीवास्तव, राजू शुक्ला, कैलाश नारायण मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, जीत सिंह, रामकुमार पांडेय, जितेंद्र कुमार सिंह सहित अधिवक्ता संघ की पूरी कार्यकारिणी और अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न
What's Your Reaction?