श्रावस्ती में प्रेमी ने शादी की खबर सुनकर प्रेमिका की बेरहमी से की हत्या, सरिया और लकड़ी से वार कर दी मौत, पुलिस ने कर दिया खुलासा।
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव में एक युवती सुनीता की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव में एक युवती सुनीता की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के दौरान सनसनीखेज खुलासा किया कि हत्या प्रेम संबंध से जुड़ी थी। सुनीता की शादी कहीं और तय हो गई थी जिससे उसका प्रेमी आकाश कशौधन नाराज हो गया। आकाश ने गुस्से में आकर सुनीता पर सरिया और लकड़ी से हमला किया और उसकी मौत कर दी। पुलिस ने आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त सरिया तथा लकड़ी के टुकड़े बरामद किए हैं।
घटना 1 जनवरी की रात को हुई जब सुनीता अपने घर में थी। आकाश पुणे से 31 दिसंबर को गांव लौटा था और सुनीता से मिलने पहुंचा। पूछताछ में आकाश ने बताया कि लगभग आठ महीने पहले बरगदवा गांव में डीजे बुकिंग के दौरान उसकी मुलाकात सुनीता से हुई थी। दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए और बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। आकाश सुनीता से शादी करना चाहता था और इस दौरान उसने सुनीता पर काफी पैसे भी खर्च किए थे।
कुछ समय बाद आकाश को पता चला कि सुनीता अन्य लड़कों से भी बातचीत कर रही है। इस बात से आकाश नाराज हुआ और दोनों के बीच विवाद होने लगा। करीब बीस दिन पहले आकाश को सुनीता की शादी की जानकारी मिली जिससे वह और अधिक गुस्से में आ गया। सुनीता ने आकाश को बताया कि उसके परिजन उसकी इच्छा के विरुद्ध शादी तय कर रहे हैं। इस बात से आकाश बौखला गया और उसने हत्या की साजिश रच ली।
आकाश ने रात में सुनीता के घर जाकर उस पर हमला किया। उसने सरिया और लकड़ी से सुनीता पर बेरहमी से वार किए जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आकाश ने प्रयुक्त सरिया और लकड़ी को धोकर नहर किनारे झाड़ियों में छिपा दिया। पकड़े जाने के डर से उसने अपना सिम कार्ड तोड़कर फेंक दिया। पुलिस ने सुनीता के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
पुलिस ने तकनीकी जांच और पूछताछ के आधार पर आकाश पर शक किया। आकाश की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद किए गए। आकाश ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया और पूरी घटना का ब्यौरा दिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
What's Your Reaction?