बिजनौर न्यूज़: कातिल दोस्त- जिगरी दोस्त ने ही दोस्त का बेरहमी से किया कत्ल, जाने क्या थी वजह।
रिपोर्ट -दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ/बिजनौर
बिजनौर: एक ऐसा जिगरी दोस्त जिसने अपने ही दोस्त को इतनी बेरहमी से कत्ल किया कि लाश को टुकडो में तब्दील करके भारी भरकम जिस्म को कंकाल बना डाला ।पुलिस के सुस्त रवय्ये की वजह से कई दिन से कातिल दोस्त खुलेआम घूम रहा था। आखिरकार एसपी की सख्त हिदायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए कातिल दोस्त को आला क़त्ल सहित जंगलों से लाश के अवशेष बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है।
पॉलिथीन में दिख रही चंद हड्डियां व कपड़े चप्पल ये सब आसिफ नाम के युवक के हैं जो अब इस दुनिया में नहीं है ।गौरतलब है कि 26 जुलाई की शाम को तकरीबन 6:40 पर आसिफ के पास किसी का फोन आया फोन रिसीव के बाद आसिफ घर वालों को बिन बताएं घर से चला गया फिर घर वापस नहीं आया बल्कि उसका भारी भरकम शरीर कंकाल में तब्दील होकर 9 दिन के बाद परिवार वालों को मिला तो परिवार वालों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा।
दरअसल ये क़त्ल की पूरी दास्तां है बिजनौर के गंगोड़ा शेख गांव की जहां पर आसिफ व अयान नाम के युवक आपस में गहरे दोस्त थे दोस्ती दुश्मनी में कब बदल गई ये अंदाजा शायद आसिफ व उसके परिवार को भी नहीं था । 26 जुलाई की शाम से आसिफ की मां अपने लाल की तलाश में रात भर जागती रही फोन करती रही आसपास तलाशती रही लेकिन आसिफ का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों को चिंता सताने लगी आसिफ के परिजनों ने 27 जुलाई की सुबह कोतवाली देहात थाने में अपने गुमशुदा बेटे की लिखित में तहरीर दी।
इसे भी पढ़ें:- सम्भल में अवैध प्लाटिंग पर गरज़ा बुलडोजर।
लेकिन नकारा सुस्त पुलिस ने आसिफ को तलाशना में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई बल्कि शक के आधार पर आसिफ दोस्त अयान को पुलिस ने थाने में ले जाकर पूछताछ के बाद कुछ घंटे बाद ही छोड़ दिया था आसिफ का परिवार रोजाना थाने के चक्कर काटते रहे लेकिन बेरहम पुलिस का जरा भी दिल नहीं पसीजा आखिरकार पुलिस आसिफ के परिजन तेज तर्रार एसपी से मिले पूरा घटनाक्रम बताया तो एसपी ने नाराजगी जताते हुए कोतवाल को जमकर लताड़ लगाई।
एसपी की नाराजगी के बाद पुलिस हरकत में आई 9 दिन के बाद यानी सुबह अचानक अयान नाम के आरोपी दोस्त से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने कत्ल के सारे राज़ उगल दिए बीती रात जंगल में कातिल की निशानदेही पर अयान कातिल ने अपने दोस्त को इतनी बेरहमी से क़त्ल की वारदात को अंजाम दिया की सबसे पहले अयान ने आसिफ की गर्दन काटी हाथ पर चाकू से कटकर पूरे शरीर को अलग-अलग करके जंगल में अलग-अलग टुकड़े करके फेंक आया।
पुलिस ने आला कत्ल सहित अवैध हथियार के साथ आरोपी अयान को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी कातिल अयान से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों ने जंगल में पहले शराब पी उसके बाद में आसिफ जबरदस्ती अयान के साथ कुकर्म करने की कोशिश कर रहा था खुद के पास मौजूद चाकू अवैध हथियार के जरीए आसिफ की गला रेत कर हत्या कर दी। हालांकि परिवार वालों का साफ तौर से कहना है कि कातिल अयान ने पुरानी रंजिश के चलते ही उनके बेटे अयान की हत्या की है।
What's Your Reaction?









