सम्भल में अवैध प्लाटिंग पर गरज़ा बुलडोजर।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर गरजा है करीब बीस बीघा क्षेत्र में बगैर नक्शा पास कराए प्लाटिंग कराई जा रही थी बुलडोजर ने निर्माण को जमींदोज कर दिया है।
मामला सम्भल के बहजोई रोड स्थित लाडमसराय का है। जहां कोर्ट में चल रहे एक केस से संबंधित संपत्ति के स्थलीय निरीक्षण को सम्भल एसडीएम पहुंचे थे। मौके पर अवैध प्लाटिंग का मामला सामने आया। एसडीएम के आदेश पर मौके पर भरी हुई नींब रोड आदि निर्माण को बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया। एसडीएम ने बताया कि प्लाटिंग का नक्शा पास नहीं कराया गया था लोगों को धोखा देकर प्लाटिंग की जा रही थी पंद्रह फिट के रोड पर नक्शा पास नहीं होगा। वहीं एसडीएम ने मौके पर बने मकानों को नोटिस देकर उनके खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: पूरी दुनिया में भारत के क्रिकेट की अपनी विशिष्ट पहचान है : बब्बू
What's Your Reaction?