हरदोई न्यूज़: पूरी दुनिया में भारत के क्रिकेट की अपनी विशिष्ट पहचान है : बब्बू
- पठकाना के रामलीला मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन
रिपोर्ट- अंबरीष कुमार सक्सेना
हरदोई। विश्व स्तरीय क्रिकेट मैच में जब इंडिया की टीम विजय होती है तो हमारा सर गर्व से ऊपर होता है और हम सबको अपनी इंडिया टीम की जीत पर बहुत बड़ी खुशी मिलती है। इस क्रिकेट में भारत की अपनी एक अलग सफल पहचान है। और ऐसे ही खिलाड़ियों में से होनहार बच्चे एक दिन सफल होकर हमारे देश के लिए खेलते है।
उक्त उदगार पूर्व विधायक आसिफ खा बब्बू ने पठकाना, शाहाबाद के रामलीला मैदान में आयोजित पठकाना प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त करते हुए कहा कि अपने नगर के बच्चो की प्रतिभा को निखारने के लिए हम सबको आगे आना चाहिए। खेलकूद के आयोजनों से कई छुपी प्रतिभाएं उजागर होती है और जो होनहार होते है वह बच्चे आगे चलकर सफल होकर अपने परिवार,नगर,जिला और प्रदेश का नाम रोशन करते है।पूर्व विधायक ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता में खेल की भावना से प्रतिभाग करना चाहिए क्योंकि एक टीम फाइनल जीतती है और बाकी असफल टीमों के खिलाड़ियों को भी निराश न होकर दुगने जोश से भविष्य की सफलता के लिए पूरे जोश से जुटना चाहिए।
पूर्व विधायक ने इस आयोजन के लिए सारे आयोजक मंडल की सराहना की।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महंत आत्मानंद गिरी महाराज ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।रामलीला जैसे पवित्र मैदान में सफल आयोजन हुआ है।उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से प्रतिभाग करने वाले बच्चो का भविष्य उज्जवल हो।फाइनल मैच में ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब और मौलागंज क्रिकेट क्लब के मध्य हुए मैच में ब्राइट स्टार ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।मौलागांज क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 8 ओवरों में 112 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।जिसके ज़बाब में ब्राइट स्टार क्लब केवल 55 रन ही जोड़ सकी।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: व्यापारियों की समस्याओं का अति शीघ्र होगा समाधान- बब्बू
मैन आफ द सीरीज का पुरुस्कार तुषार को मिला।मैच के समापन पर पूर्व विधायक बब्बू और आत्मानंद गिरी ने संयुक्त रूप से विजेता टीम के कप्तान को चैंपियन ट्राफी देकर सम्मानित किया।दोनो टीमों के खिलाड़ियों को मैडल और विभिन्न पुरुस्कारों से सम्मानित करके उनका हौसला अफजाई की गई।आयोजक सुमेन्द्र मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर पूर्व सभासद संजय तिवारी,रचित गुप्ता,उमेश गुप्ता,नन्हे मिश्रा,सत्यवीर शुक्ला,कृष्ण कुमार राजपूत,प्रतिपाल उर्फ मिंटू,बंटू के साथ कमेटी के हर्षित,इच्छित,चंकी,पुलकित,विशाल,राजशेखर,उत्कर्ष आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?