Hardoi News: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मारा छापा, 90 हजार रू0 की औषधियाॅ मिली स्टोर, प्रतिष्ठान को किया सीज।
बिना औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति तथा मेडिकल स्टोर का नाम व बोर्ड के ही मोहम्मद सुफील पुत्र मो0 हनीफ निवासी-ग्राम शन्तीखेड़ा, पोस्ट महंगवा....
हरदोई। प्राप्त शिकायत के आधार पर बृजेश कुमार सहायक आयुक्त (औषधि) औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय) लखनऊ मण्डल, लखनऊ को सूचना देने के उपरान्त स्वागतिका घोष औषधि निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा थाना अतरौली पुलिस बल के साथ ग्राम-शन्तीखेड़ा पोस्ट महंगवा, जनपद हरदोई में छापे की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
कार्यवाही के दौरान बिना औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति तथा मेडिकल स्टोर का नाम व बोर्ड के ही मोहम्मद सुफील पुत्र मो0 हनीफ निवासी-ग्राम शन्तीखेड़ा, पोस्ट महंगवा, जनपद हरदोई, उत्तर प्रदेश द्वारा मेडिकल स्टोर संचालित करते हुए पाया गया है। छापे के दौरान फर्म के अन्दर से अनुमानित मूल्य 90000/-रू0 (नब्बे हजार रू0) की औषधियाॅ भण्डारित पायी गयी।
Also Read- Hardoi News: सायं 6 बजे तक बन्द रहेंगी शहर की सभी दुकानें - जिलाधिकारी
उक्त औषधियों को सीज करते हुए उक्त प्रतिष्ठान को भी मौके पर सीज किया गया। उक्त प्रतिष्ठान से संदिग्ध के आधार पर 02 एलोपैथिक औषधियों के नमूनें संग्रहीत कर जांच एवं विश्लेषण हेतु राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया जा रहा है। उक्त नमूनों की जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त प्रतिष्ठान के विरूद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 व विनियमावली-1945 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
What's Your Reaction?