Barabanki : बसंत पंचमी पर भव्य कलश यात्रा निकली, जगह-जगह हुआ फूल-आरती से स्वागत

सैकड़ों महिलाएं सजे हुए कलश सिर पर रखकर पैदल यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ और भगवती कथा का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम का आयोजन रामावती वर्मा ने किया

Jan 21, 2026 - 23:36
 0  2
Barabanki : बसंत पंचमी पर भव्य कलश यात्रा निकली, जगह-जगह हुआ फूल-आरती से स्वागत
Barabanki : बसंत पंचमी पर भव्य कलश यात्रा निकली, जगह-जगह हुआ फूल-आरती से स्वागत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ग्राम अटौटा मोहल्ला रानी 3 रामनगर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा बदोसराय मार्ग से होते हुए रामनगर कस्बे के अंदर से बुढ़वल चौराहा तक पहुंची। रास्ते में कस्बा वासियों ने फूल-मालाएं और आरती उतारकर यात्रा का जोरदार स्वागत किया।

सैकड़ों महिलाएं सजे हुए कलश सिर पर रखकर पैदल यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ और भगवती कथा का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम का आयोजन रामावती वर्मा ने किया जबकि बबलू वर्मा और विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राहुल कुमार ने संयोजन संभाला। डीजे पर महामाई के भजन गूंजे और शोभा यात्रा में मां की दिव्य प्रतिमाओं को देखने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही।

प्रत्येक दिन सुबह पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा और शाम को हरिद्वार के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य पंकज शांडिल्य मां भगवती की कथा सुनाएंगे। कार्यक्रम का समापन 28 जनवरी को सांस्कृतिक संध्या और विशाल भंडारे के साथ होगा।

कलश यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश, राहुल कुमार, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख एसपी शुक्ला, पूर्व जिला सेवा प्रमुख निर्मल मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष रमाकांत वर्मा, खंड प्रचारक शिवांश, पूर्व चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी, मनीष कनौजिया, विनय वर्मा, विनोद, करन, विवेक, अर्जुन, सोनी, मनीष मौर्य सहित बड़ी संख्या में हिंदू भक्त शामिल हुए।

बुढ़वल चौराहा पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यात्रा में शामिल भक्तों को पानी वितरित किया। सुरक्षा के लिए निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow