Barabanki : किसान दिवस पर डीएम ने की कृषि तैयारियों की समीक्षा, आलू भंडारण और मेंथा रोपाई पर जोर

जिलाधिकारी ने कहा कि इस साल जिले में आलू की खेती का रकबा काफी बढ़ा है। ऐसे में किसान बड़े पैमाने पर आलू का भंडारण कोल्ड स्टोरेज में करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिका

Jan 21, 2026 - 23:34
 0  2
Barabanki : किसान दिवस पर डीएम ने की कृषि तैयारियों की समीक्षा, आलू भंडारण और मेंथा रोपाई पर जोर
Barabanki : किसान दिवस पर डीएम ने की कृषि तैयारियों की समीक्षा, आलू भंडारण और मेंथा रोपाई पर जोर

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में डीआरडीए सभागार में किसान दिवस और कृषि समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने की। उन्होंने किसानों की मौजूदा समस्याओं के साथ आने वाले फसली मौसम की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि इस साल जिले में आलू की खेती का रकबा काफी बढ़ा है। ऐसे में किसान बड़े पैमाने पर आलू का भंडारण कोल्ड स्टोरेज में करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कोल्ड स्टोरेज संचालकों को सख्त हिदायत दी जाए कि केवल जिले के किसानों की बुकिंग स्वीकार की जाए और किसी भी हाल में फर्जी बुकिंग न हो। इसके लिए लगातार निगरानी और सत्यापन की मजबूत व्यवस्था की जाए।

उन्होंने आगे कहा कि आलू और सरसों की कटाई के बाद किसान मेंथा की रोपाई करेंगे। इसके लिए अभी से सभी जरूरी इंतजाम पूरे किए जाएं। निर्देश दिए कि इस दौरान नहरों में टेल तक पर्याप्त पानी रहे, सभी सरकारी नलकूप पूरी क्षमता से चलें और उर्वरकों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित हो ताकि किसानों को कोई परेशानी न आए।

इसके अलावा खरबूजे की खेती को बढ़ावा देने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की कि बीज या कीटनाशक खरीदते समय दुकानदार से रसीद जरूर लें ताकि गुणवत्ता संबंधी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो सके।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। सभी विभाग संवेदनशीलता, सक्रियता और समन्वय के साथ काम करें और समस्याओं का समय पर अच्छा समाधान करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व निरंकार सिंह, कृषि, सिंचाई, विद्युत, पशुपालन, सहकारिता विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow