Hardoi : हरदोई में बिजली उपकेंद्र पर हमला, कर्मचारी को पीटा, फर्नीचर तोड़ा, दस्तावेज फाड़े

इस जवाब पर तीनों भड़क गए और असलम अली के साथ गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने मारपीट की, उपकेंद्र में रखी 18 कुर्सियां तोड़ दीं, सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए और असलम अ

Jan 21, 2026 - 22:19
 0  6
Hardoi : हरदोई में बिजली उपकेंद्र पर हमला, कर्मचारी को पीटा, फर्नीचर तोड़ा, दस्तावेज फाड़े
AI Iamge; Hardoi : हरदोई में बिजली उपकेंद्र पर हमला, कर्मचारी को पीटा, फर्नीचर तोड़ा, दस्तावेज फाड़े

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र एजा फार्म पर तीन लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। शाम करीब साढ़े छह बजे तीन व्यक्ति उपकेंद्र पहुंचे और लाइनमैन नीरज पांडेय के बारे में पूछने लगे। ड्यूटी पर तैनात एसएसओ असलम अली ने बताया कि नीरज पांडेय उपकेंद्र बावन पर तैनात हैं और यहां से उनकी जानकारी नहीं दी जा सकती।

इस जवाब पर तीनों भड़क गए और असलम अली के साथ गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने मारपीट की, उपकेंद्र में रखी 18 कुर्सियां तोड़ दीं, सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए और असलम अली को जान से मारने की धमकी दी। आसपास के गांवों से जानकारी जुटाने पर दो लोगों की पहचान विजय पुत्र किशन पाल सिंह निवासी गत्थना और रवी निवासी सकरा के रूप में हुई। तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो सकी।

घटना की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी बावन रजत गुप्ता और अवर अभियंता महेंद्र पालीवाल मौके पर पहुंचे। दोनों आरोपियों और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लोनार कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 333, 324 (2), 115 (2) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow