Hardoi: PASI पार्टी का राज्यपाल को ज्ञापन- फर्जी ई-चालान, बिजली विभाग की मनमानी और पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ उठाई आवाज।
पब्लिक अधिकार सोशलिस्ट इंडियन पार्टी (PASI पार्टी) की जिला इकाई हरदोई ने आज जिलाधिकारी के माध्यम
हरदोई। पब्लिक अधिकार सोशलिस्ट इंडियन पार्टी (PASI पार्टी) की जिला इकाई हरदोई ने आज जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के जरिए पार्टी ने प्रदेश में आम जनता से जुड़े कई गंभीर मुद्दों पर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष आर.के. राजन ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में फर्जी ई-चालानों के जरिए आम नागरिकों से जबरन वसूली हो रही है। कई मामलों में वाहन घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं होते, फिर भी चालान काट दिए जाते हैं। गलत वाहन नंबर, अस्पष्ट फोटो और बिना पूर्व सूचना या सुनवाई के ऑनलाइन चालान भेजकर लोगों का मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने इसे "डिजिटल शासन के नाम पर डिजिटल लूट" करार दिया।
ज्ञापन में बिजली विभाग की मनमानी पर भी तीखा हमला बोला गया। आरोप लगाया गया कि बिना मीटर रीडिंग के मनमाने और अतिशयोक्तिपूर्ण बिजली बिल जारी किए जा रहे हैं। पुराने विवादित बकायों को जोड़कर उपभोक्ताओं को दोषी ठहराया जा रहा है। शिकायत करने पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का दुर्व्यवहार आम है। पार्टी ने कहा कि बिजली जैसी आवश्यक सुविधा अब गरीबों, किसानों, मजदूरों और मध्यम वर्ग के लिए सजा बन गई है।
इसके अलावा, पत्रकारों के उत्पीड़न का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। पार्टी ने आरोप लगाया कि निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को झूठे मुकदमे, प्रशासनिक दबाव, धमकियां और असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों की स्थिति बेहद चिंताजनक है।
PASI पार्टी की मुख्य मांगें:
- ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ, बीमा और पेंशन की व्यवस्था।
- लखनऊ के दारुलशफा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को कार्यालय भवन आवंटन।
- पत्रकारों पर FIR दर्ज करने से पहले सक्षम अधिकारी से अनिवार्य जांच।
- फर्जी चालानों की उच्चस्तरीय जांच।
- बिजली बिलों की पुनर्समीक्षा और जनता को तत्काल राहत।
- पत्रकारों की सुरक्षा और लंबित मांगों का शीघ्र निराकरण।
पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि इन जनहित के मुद्दों पर शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो PASI पार्टी लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से जनआंदोलन करने को मजबूर होगी।
इस मौके पर प्रदेश सचिव महेंद्र पाल वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष रामासरे कुशवाहा, अवध प्रांत संयोजक शुभम वर्मा प्रमोद, अवध प्रांत प्रधान महासचिव रामपाल रावत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शोभित, प्रांत सचिव पीयूष श्रीवास्तव, शाहाबाद विधानसभा उपाध्यक्ष अवधेश कुमार, विनय कुमार विमल, दीपक वर्मा, मोहम्मद रिजवान, पिंकू सहित कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?