हरदोई: नौकरशाहों को सीएम का भी नहीं है डर, 1 लाख रु. की रिश्वत लेते जेई धरे गए
टीम ने सोमवार को हरदोई जिले के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक जूनियर इंजीनियर सतेंद्र यादव को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी लखनऊ में चलाए...
By INA News Hardoi.
यूपी में नौकरशाहों को सीएम योगी की कार्रवाई का भी डर नहीं है। हर दूसरे दिन किसी न किसी सफेदपोश अधिकारी या कर्मचारी का रिश्वत लेने संबंधी कारनामा सामने आ जाता है। हाल ही में जिले में सड़क निर्माण घोटाले की जांच में पोल खुलने के बाद सीएम योगी के आदेश पर 16 अवर अभियंताओं को निलंबित किया गया है जबकि इस मामले की अब भी चल रही है।
यह भी पढ़ें: हरदोई: दुकान से नगदी चोरी करने वाले अभियुक्त को पकड़ा
इधर एक और अधिकारी का कारनामा सामने आ गया। इससे पता चलता है कि शासन या प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के बाद भी अधिकारियों में किसी भी तरह का खौफ नहीं है। उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान की एक टीम ने सोमवार को हरदोई जिले के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक जूनियर इंजीनियर सतेंद्र यादव को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी लखनऊ में चलाए गए एक जाल अभियान के दौरान की गई।लखनऊ के हजरतगंज स्थित मानस नगर निवासी ठेकेदार महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें: हरदोई: एसपी नीरज कुमार जादौन ने 63 शिकायतों को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए
त्रिपाठी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उन्होंने हरदोई में पीएमजीएसवाई योजना के तहत एक सड़क का निर्माण कराया था, जिसका 40 लाख रुपये का भुगतान बकाया था। सतेन्द्र यादव ने कथित तौर पर रिश्वत के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की थी, तथा दावा किया था कि यह रकम एक बढ़ा हुआ बिल स्वीकृत करने के लिए उनका हिस्सा है।लगातार दबाव के बाद यादव 2 दिसंबर 2024 को एक लाख रुपये की पहली किस्त स्वीकार करने पर सहमत हो गए। गुप्त जांच के बाद आरोपों की पुष्टि हुई और सतर्कता टीम ने यादव को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कानूनी कार्यवाही चल रही है।
What's Your Reaction?