हरदोई: दुकान से नगदी चोरी करने वाले अभियुक्त को पकड़ा

सुरसा पुलिस ने सुरागरसी - पतारसी व सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों के माध्यम से उपरोक्त अभियोग से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त विमलेश पुत्र रामकिशन उर्फ रमन निवासी ग्राम लालपुर कंधरी थाना बिलग्राम जनपद हरदोई....

Dec 2, 2024 - 22:22
 0  39
हरदोई: दुकान से नगदी चोरी करने वाले अभियुक्त को पकड़ा

By INA News Hardoi.
बीते रविवार को सुजीत कुमार सिंह पुत्र स्व. सुखदेव सिंह निवासी सेमरा चौराहा थाना सुरसा जनपद हरदोई द्वारा थाना सुरसा पर तहरीर दी थी कि उसकी सेमरा चौराहे पर स्थित परचून की दुकान से अज्ञात चोर ने दुकान के गल्ले में रखी नगदी चोरी कर ली।

यह भी पढ़ें: हरदोई: गुमशुदा बच्ची को पुलिस ने 4 घंटे में ढूंढकर परिजनों को सौंपा

थाना सुरसा पुलिस ने सुरागरसी - पतारसी व सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों के माध्यम से उपरोक्त अभियोग से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त विमलेश पुत्र रामकिशन उर्फ रमन निवासी ग्राम लालपुर कंधरी थाना बिलग्राम जनपद हरदोई को 6,100 रुपये नगदी सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि 29 नवंबर की रात्रि को सेमरा चौराहा स्थित परचून की दुकान में छत पर लगे जाल के सहारे से नीचे उतरकर गल्ले मे रखे 15,000 रुपये नगदी चोरी कर लिये थे। अभियुक्त द्वारा बरामद रुपयों के अतिरिक्त शेष रुपये खर्च कर दिये गये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow