बहादुर बेटियां फाउंडेशन की पदाधिकारी स्नेहलता गुप्ता की वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर बेटियों को कराया गयाभोजन
बहादुर बेटियां फाउंडेशन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप के 12वें दिन आज बहादुर बेटियां फाउंडेशन की पदाधिकारी स्नेहलता गुप्ता जी की वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर बेटियों को भोजन कराया गया।
फाउंडेशन की संस्थापिका कुसुम लता गुप्ता रेशमा व समस्त पदाधिकारियों ने वर्षगांठ पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की और आभा श्रीवास्तव एवं शैलेन्द्रि पाल ने इस अवसर पर समर कैंप के प्रति अपने विचार व्यक्त किए और बहादुर बेटियां फाउंडेशन को ईश्वर का अनमोल उपहार बताया जो समाज में बेटियों को स्वावलम्बी आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है कार्यक्रम का संचालन आशा बाजपेयी जी ने किया।
समर कैंप में कलश सज्जा व पारंपरिक चौक में माधवी श्रीवास्तव, ब्यूटीशियन शिखा वाजपेई, मार्शल आर्ट में हर्ष, क्राफ्ट में नमिता, मेंहदी में सबेनूर, योग में गीता गुप्ता तथा डांस में अंकित मिश्र, कविता श्रीवास्तव, नीतू गुप्ता, स्नेह लता गुप्ता योगिता गुप्ता व ममता गुप्ता अमन नागर उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?