पुलिस ऑफिस में सिपाही ने काटा हंगामा, सीओ सिटी कार्यालय में मांगी जा रही थी रिश्वत।

हरदोई। न्यायिक सुरक्षा में तैनात एक सिपाही ने एसपी कार्यालय के परिसर में जमकर हंगामा काटा है। सिपाही ने दौड़कर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की भी चेतावनी दी। उसका आरोप था की पुलिस ऑफिस में स्थित सीओ सिटी ऑफिस के एक बाबू द्वारा उससे रिश्वत मांगी जा रही थी।
न्यायालय सुरक्षा में तैनात सिपाही छविराम सन् 2019 बैच का सिपाही है। छविराम ने बताया कि उसका मध्य प्रदेश में एकलव्य महाविद्यालय में लेक्चरर के पद पर तैनाती होनी है। जिसके कारण वह अपने सिपाही के पद से 14 जून को त्यागपत्र की सूचना दिया था। कानूनी प्रक्रिया पूरी न हो पाने के कारण अभी तक उसका त्यागपत्र स्वीकार नहीं सका है। वह तीन दिन से इस्तीफा लेकर घूम रहा है लेकिन कोई भी अधिकारी साइन करने को तैयार नहीं है।
इसी बात को लेकर वह प्रधान लिपिक कार्यालय के सामने हंगामा करने लगा। वह किसी कमल का नाम ले रहा था और कह रहा था कि उसने कहा है कि 10 हज़ार रूपये दे एक घंटे में करा दूंगा। सिपाही ने आरोप लगाया कि एक बाबू उससे रिश्वत मांग रहा है। यह कहते हुए वह अपनी बाइक से पेट्रोल डालकर आग लगाने के लिए दौड़ा, लेकिन मौके पर मौजूद अन्य विभागीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। घटना की जानकारी एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह को दी गई।
एएसपी नृपेंद्र सिंह ने बताया की इस्तीफा स्वीकार करने से पहले माता-पिता के बयान जरूरी होते हैं। अन्य पूरी प्रक्रिया करने में थोड़ा समय लगता है। अभी माता पिता के बयान नहीं हो सके हैं। इसलिए उसके कागज पूर्ण नहीं हो सके थे। फिलहाल वह नशे की हालत में हंगामा काटा है। अभद्रता की है, जिसके कारण उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। रिश्वत के जो भी आरोप लगाए हैं वह निराधार हैं।
What's Your Reaction?






