हरदोई: कहां गए वो शौंचालय, जिक्र जिनका स्वच्छता अभियान किताब के हर पन्ने पर है..

विद्यालय परिसर से शौंचालय तक जाने के लिए बनाया गया रास्ता भी गंदा दिखाई दिया। यहां के प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने स्कूल के कुछ हिस्से में धनिया की खेती भी शुरू कर दी। यहां वॉटर यूनिट भी निष्क्रिय मिली। शि...

Dec 2, 2024 - 22:52
 0  79
हरदोई: कहां गए वो शौंचालय, जिक्र जिनका स्वच्छता अभियान किताब के हर पन्ने पर है..

By INA News Hardoi.
आखिर वो शौंचालय कहां गए, जिनका जिक्र स्वच्छता अभियान के तहत हर पन्ने पर किया जाता है। गांव हो, स्कूल हो, सरकारी दफ्तर हो, अस्पताल हो या फिर कोई अन्य जगह, सरकारी तंत्र के हर हिस्से में दिखाई दे रहे शौंचालयों का हाल बद से बदतर है। केंद्र से शुरू होकर गांव-गांव तक स्वच्छता मिशन की बीन बजाने वाले हुक्मरानों की बादशाहत में आखिर शौंचालयों की यह कैसी हालत हो चुकी है।इसे जिम्मेदारों की लापरवाही कहें, बेफिक्री कहें या फिर कहें शौंचालय घोटाला। हर जगह सरकार के शक्तिक्षेत्र में आने वाले स्कूलों, दफ्तरों में से अधिकतर तो स्वयं ही विक्षिप्त अवस्था में हैं। कुछ ऐसा ही माजरा जिले ब्लॉक बावन में दिखाई दिया। निरीक्षण के समय जब यहां की विभिन्न ग्राम पंचायतों में SLWM के तहत कार्यों की जमीनी हकीकत परखी गयी तो सुहेड़ी में यह कार्य बंद पाया गया तो वहीं बैजना प्राथमिक विद्यालय के शौंचालय बेहद गंदे मिले।इतना ही नहीं, विद्यालय परिसर से शौंचालय तक जाने के लिए बनाया गया रास्ता भी गंदा दिखाई दिया। यहां के प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने स्कूल के कुछ हिस्से में धनिया की खेती भी शुरू कर दी। यहां वॉटर यूनिट भी निष्क्रिय मिली। शिक्षा के मंदिर में पढ़ाई तो ठीक ठाक चल ही रही है लेकिन शायद स्वच्छता में यहां के स्कूल काफी पीछे हैं। यदि एक शिक्षक भी स्वच्छता की महत्ता को न समझे, फिर तो भगवान ही मालिक है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow