प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर सदस्यता अभियान के तहत पहुंचे हरदोई, साधा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना।
अखिलेश यादव को नवाब सिंह के डीएनए के बारे में जानकारी मिल गई वही जादा डीएनए डीएनए चिल्ला रहे थे उनके ही पेट में दर्द हो रहा था- जेपीएस राठौर
हरदोई पहुंचे मंत्री जेपीएस राठौर ने साधा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना। अखिलेश यादव को नवाब सिंह के डीएनए के बारे में जानकारी मिल गई वही जादा डीएनए डीएनए चिल्ला रहे थे उनके ही पेट में दर्द हो रहा था- जेपीएस राठौर
जेपीएस राठौर ने कहा अखिलेश यादव को अपने हुड़दंगी कार्यकर्ताओं को कंट्रोल में रखना चाहिए।
यही कन्नौज है जहां पर उनकी स्वयं पत्नी डिंपल यादव जहां पर उनकी ही पार्टी के हुड़दंगी कार्यकर्ता उनको भी कहना पड़ा था आप लोग शांत रहिये बदतमीजी मत करिए नहीं तो आप लोगों की शिकायत भैया से करूंगी।
इसे भी पढे:- हरदोई आईएनए न्यूज़: उम्मरपुर में हुआ कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार।
What's Your Reaction?