Hardoi: हरदोई में बुजुर्ग महिला की तार से गला घोंटकर हत्या, एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जल्द खुलासे का दावा।
यूपी के हरदोई में घर में अकेली रह रही एक वृद्ध महिला की गला कसकर हत्या कर दी गई है।हत्या प्रेस वाले तार से गला कस कर की गई है।एसपी अशोक
यूपी के हरदोई में घर में अकेली रह रही एक वृद्ध महिला की गला कसकर हत्या कर दी गई है।हत्या प्रेस वाले तार से गला कस कर की गई है।एसपी अशोक कुमार मीणा समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है फोरेंसिक यूनिट ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है।एसपी ने बताया की खुलासे के लिए सीओ के नेतृत्व में दो टीमों को लगाया गया है और शीघ्र ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।
सनसनीखेज खुलासा बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के बलहेरा गांव का है।यहां अकेले रह रही वृद्ध महिला सावित्री जिनकी उम्र करीब 60 है घर में अकेली रहती थी। उनके परिजन लखनऊ में रहते हैं। मंगलवार को पूरे दिन सावित्री घर से बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों ने इसकी जानकारी फोन पर उनके परिजनों को दी।मंगलवार/बुधवार की देर परिजन गांव आए तो घर के अंदर जाने पर सावित्री का शव चारपाई पर पड़ा पाया।बताया जा रहा है कि प्रेस के तार से उनका गला कसा हुआ था।परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर घटना को लेकर जांच कर रही है।एसपी अशोक कुमार मीणा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।एसपी ने बताया की खुलासे के लिए सीओ के नेतृत्व में दो टीमों को लगाया गया है और शीघ्र ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।
Also Read- Hardoi : नववर्ष की तैयारियों को लेकर हरदोई पुलिस ने किया फ्लैग मार्च और पैदल गस्त
What's Your Reaction?