Lucknow: राज्यमंत्री असीम अरुण का मार्गदर्शन- पीसीएस अभ्यर्थियों को मिलेगा टॉप टीचर्स का ऑनलाइन सपोर्ट। 

नए साल की पूर्व संध्या पर पीसीएस मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन, आत्मविश्वास और दिशा देने के

Dec 31, 2025 - 16:47
Dec 31, 2025 - 16:54
 0  4
Lucknow: राज्यमंत्री असीम अरुण का मार्गदर्शन- पीसीएस अभ्यर्थियों को मिलेगा टॉप टीचर्स का ऑनलाइन सपोर्ट। 
राज्यमंत्री असीम अरुण का मार्गदर्शन- पीसीएस अभ्यर्थियों को मिलेगा टॉप टीचर्स का ऑनलाइन सपोर्ट। 

लखनऊ: नए साल की पूर्व संध्या पर पीसीएस मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन, आत्मविश्वास और दिशा देने के उद्देश्य से गोमतीनगर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के भागीदारी भवन में बुधवार को विशेष ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अभ्यर्थियों को पीसीएस जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए सही रणनीति, अनुशासन और योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

  • ऑनलाइन क्लास और इंटरव्यू की विशेष तैयारी

राज्यमंत्री ने कई नई पहल भी साझा कीं। उन्होंने बताया कि जल्द ही देश के बड़े शहरों के श्रेष्ठ 5 शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास से जोड़ा जाएगा, जिससे विशेषज्ञ मार्गदर्शन मिल सके। इंटरव्यू की पूर्व तैयारी के लिए सप्ताह में एक दिन फॉर्मल ड्रेस पहनने का सुझाव भी दिया । इसके अलावा उन्होंने अभ्यर्थियों के अंदर सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए सप्ताह में एक दिन दो घंटे श्रमदान और सरकारी योजनाओं और बिजनेस से जुड़े मासिक सत्र आयोजित करने की बात कही। 

  • मुख्य परीक्षा के साथ इंटरव्यू की तैयारी जरूरी

समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत ने मुख्य परीक्षा के साथ इंटरव्यू की समानांतर तैयारी को जरूरी बताया। इस अवसर पर उपनिदेशक आनंद कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक पी.के. त्रिपाठी, उपनिदेशक जे राम, डीएसपी प्रियंका यादव और जिला समाज कल्याण अधिकारी पवन कुमार यादव उपस्थित रहे। अभ्यर्थियों ने भी संस्थान की सुविधाओं के लिए आभार व्यक्त किया।

Also Read- SSC GD Constable 2026: आज है आवेदन की अंतिम तिथि, 10वीं पास उम्मीदवार तुरंत करें अप्लाई – 25,487 पदों पर भर्ती का आखिरी मौका।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।