Hardoi : किसानों ने सरकारी भूमि कब्जा हटाने और फसल मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
जिला अध्यक्ष राहुल मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने नगर पालिका परिषद पिहानी के सरकारी तालाब पर अवैध कब्जे को हटाने की मांग की।
हरदोई : भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) संगठन ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाने, फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाने, लेखपाल पर भ्रष्टाचार के आरोपों और राशन कार्डों से यूनिट काटने पर उगाही सहित नौ सूत्री मांग पत्र अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी को सौंपा। संगठन ने मांग की है कि इन मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई हो।
जिला अध्यक्ष राहुल मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने नगर पालिका परिषद पिहानी के सरकारी तालाब पर अवैध कब्जे को हटाने की मांग की। किसानों का कहना है कि पहले राजस्व और पालिका की संयुक्त टीम ने कब्जेदारों की पहचान की और भूमि पर तारबंदी भी की, लेकिन कब्जा आज तक मुक्त नहीं हुआ।
ग्राम आयारी में लेखपाल पर मनमानी का आरोप लगाते हुए किसानों ने कहा कि विरासत के नाम पर मोटी रकम मांगी जाती है। रकम न देने पर काम को विवादित बना दिया जाता है, जिससे किसानों को परेशानी होती है। इसलिए किसानों ने लेखपाल के स्थानांतरण की मांग की।
किसान नेता रफ्फन खान ने बताया कि भारी बारिश और जलभराव से धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। लेकिन राजस्व टीम ने केवल 31 प्रतिशत नुकसान दिखाकर मामला टाल दिया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। किसानों ने फसलों का दोबारा सर्वे कर मुआवजा दिलाने की मांग की।
इस अवसर पर मुकीम खान युवा जिला अध्यक्ष, अमिताभ सिंह तहसील अध्यक्ष, बुद्ध प्रकाश ब्लाक अध्यक्ष, वसीम खान, मोइन खान, कृष्ण पाल, राम गोपाल अर्कवंशी सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
Also Click : Sitapur : मजदूरी करने गए कर्नाटक दो चचेरे भाइयों के गांव पहुंचे शव, किया गया अंतिम संस्कार
What's Your Reaction?