RSSB कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2026 में 1100 पदों पर आवेदन शुरू, 13 जनवरी से 11 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरें।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने कृषि पर्यवेक्षक (Krishi Paryavekshak) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। कुल 1100 पदों की भर्ती
- राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 1100 पदों (944 NTSP + 156 TSP) के लिए अधिसूचना जारी की, आवेदन rssb.rajasthan.gov.in पर
- RSSB एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती 2026 के लिए B.Sc कृषि योग्यता आवश्यक, आयु 18 से 40 वर्ष, परीक्षा 18 अप्रैल 2026 को
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने कृषि पर्यवेक्षक (Krishi Paryavekshak) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। कुल 1100 पदों की भर्ती है जिसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्रों (Non-TSP) के लिए 944 पद तथा अनुसूचित क्षेत्रों (TSP) के लिए 156 पद शामिल हैं। यह भर्ती कृषि विभाग (Krishi Vibhag) के अंतर्गत है। अधिसूचना Advt. No. 03/2026 के तहत जारी की गई है। अधिसूचना 6 जनवरी 2026 को जारी हुई। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी 2026 से शुरू हुई है तथा अंतिम तिथि 11 फरवरी 2026 (रात 11:59 बजे तक) है। आवेदन rssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। उम्मीदवारों को SSO आईडी से लॉगिन कर आवेदन करना होगा। यदि OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) नहीं किया है तो पहले वह पूरा करना आवश्यक है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता B.Sc (Agriculture) या B.Sc (Horticulture) होनी चाहिए। कुछ स्रोतों में 12वीं कृषि के साथ भी योग्यता का उल्लेख है लेकिन मुख्य रूप से B.Sc कृषि आवश्यक है। उम्मीदवारों को हिंदी (देवनागरी लिपि) पढ़ने तथा लिखने की क्षमता होनी चाहिए। राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। आयु सीमा 1 जनवरी 2027 के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष है। आरक्षित श्रेणियों को आयु में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों को राजस्थान CET योग्य होना चाहिए यदि लागू हो।
आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है। सामान्य श्रेणी के लिए OTR शुल्क तथा अन्य फीस लागू होती है। आवेदन में सुधार के लिए 14 फरवरी 2026 तक विंडो उपलब्ध है जिसमें ₹300 का शुल्क लगेगा। लिखित परीक्षा 18 अप्रैल 2026 को निर्धारित है। परीक्षा ऑफलाइन OMR आधारित होगी। परीक्षा में 100 प्रश्न तथा 300 अंक होंगे। गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक कटौती होगी। परीक्षा में कृषि विषय, राजस्थान जीके तथा हिंदी शामिल होंगे।
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन तथा मेडिकल टेस्ट होगा। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों (रिक्तियों के लगभग 2 गुना) को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर होगा। परीक्षा में सामान्यीकरण लागू होगा यदि बहु-चरणीय हो। एडमिट कार्ड SSO लॉगिन तथा भर्ती पोर्टल से डाउनलोड किया जाएगा।
यह भर्ती राजस्थान में कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए है। पदों का वितरण क्षेत्रीय आधार पर किया गया है। उम्मीदवारों को अधिसूचना PDF डाउनलोड कर पूरी जानकारी पढ़नी चाहिए। आवेदन से पहले योग्यता तथा अन्य शर्तें जांच लें। आवेदन प्रक्रिया SSO पोर्टल से होती है जिसमें लॉगिन, फॉर्म भरना, दस्तावेज अपलोड तथा शुल्क भुगतान शामिल है। आवेदन की पुष्टि के बाद प्रिंटआउट लेना आवश्यक है।
What's Your Reaction?