Lucknow: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक)-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी से शुरू। 

उत्तर प्रदेश में स्थित समस्त राजकीय, अनुदानित, पीपीपी, निजी क्षेत्र एवं अल्पसंख्यक समुदाय की पॉलीटेक्निक संस्थाओं में संचालित विभिन्न

Jan 13, 2026 - 18:45
 0  44
Lucknow: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक)-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी से शुरू। 
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक)-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी से शुरू। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्थित समस्त राजकीय, अनुदानित, पीपीपी, निजी क्षेत्र एवं अल्पसंख्यक समुदाय की पॉलीटेक्निक संस्थाओं में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक)-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से प्रारंभ की जा रही है। यह जानकारी कार्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा दी गई है।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि  ग्रुप A, B, C, D, E, F, G, H, I, K एवं L के अंतर्गत प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) में प्रवेश के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध रहेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2026 निर्धारित की गई है।

 सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये प्रति अभ्यर्थी प्रति ग्रुप, जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये प्रति अभ्यर्थी प्रति ग्रुप निर्धारित किया गया है। प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतम तीन ग्रुप में आवेदन कर सकता है।

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रदेश के राजकीय, अनुदानित, पीपीपी एवं निजी क्षेत्र की पॉलीटेक्निक संस्थाओं में हेल्प सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में सहायता प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक अभ्यर्थी निकटस्थ संस्थान के माध्यम से भी अपना आवेदन भर सकते हैं।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक)-2026 से संबंधित विस्तृत जानकारी परिषद की वेबसाइट अथवा दूरभाष संख्या 0522-2630106, 2630695, 2630667, 2636589 पर प्राप्त की जा सकती है।

Also Read- Lucknow: ग्राम चौपाल में उपमुख्यमंत्री ने 'विकसित भारत-जी.रामजी' अधिनियम - 2025 के महत्वपूर्ण प्रावधानों तथा लाभों की दी जानकारी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।