Hardoi: 24 से 26 जनवरी तक भव्य आयोजन- UP दिवस, मतदाता दिवस एवं पर्यटन दिवस की तैयारियां तेज।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आहूत हुई 24 जनवरी से 26 जनवरी तक होने वाले 'उत्तर प्रदेश दिवस' और 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' पर्यटन दिवस की तैयारी बैठक
हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में आज स्वर्ण जयंती सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी 24 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले 'उत्तर प्रदेश दिवस' और 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' पर्यटन दिवस की तैयारी के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक आहूत हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि 24 जनवरी से 26 जनवरी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और वर्तमान विकास को प्रदर्शित करने के लिए विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी विभागीय योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए अनिवार्य रूप से प्रदर्शनी लगाएं।
मुख्य विकास अधिकारी ने हर विभाग को अपने-अपने स्टॉल लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि आम जनमानस को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एक ही छत के नीचे मिल सके। 25 तारीख को पर्यटन दिवस मनाए जाने के संबंध में विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस समारोह: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा।
जिसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से स्टॉल और प्रदर्शनी की तैयारी पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए हैं, ताकि आयोजन को सफल और उद्देश्यपूर्ण बनाया जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूनम भास्कर, अरुणिमा श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए ए.के मौर्या,डीडीओ कमलेश कुमार, डी.सी मनरेगा रवि प्रकाश, उपनिदेशक कृषि सतीश पांडे, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित है।
What's Your Reaction?