Hardoi News: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित हुई दौड़ और रस्साकशी प्रतियोगिता
कार्यक्रम में डॉ. कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें शिक्षा, अनुशासन, और मेहनत के महत्व को समझाया, उन्होंने कहा कि लड़कियों को शिक्षा और खेलकूद में बराब...
By INA News Hardoi.
नेहरू युवा केंद्र, हरदोई के तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय, पिहानी में 100 मीटर दौड़ और रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साण्डी के जनता इंटर कॉलेज में महिलाओं ने रंगोली बनाकर और दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेकर मनाया महिला दिवस। राजकीय महाविद्यालय, पिहानी में आयोजित कार्यक्रम में चीफ प्रॉक्टर डॉ. कौशलेंद्र विक्रम सिंह, डॉ दयाल शरण,डॉ माला पाठक, और डॉ कीर्ति आनंद की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में डॉ. कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें शिक्षा, अनुशासन, और मेहनत के महत्व को समझाया, उन्होंने कहा कि लड़कियों को शिक्षा और खेलकूद में बराबर अवसर मिलना चाहिए, ताकि वे समाज में अपनी अलग पहचान बना सकें।" उनके प्रेरणादायक शब्दों ने बच्चों को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की नई ऊर्जा प्रदान की।
साण्डी में आयोजित कार्यक्रम में अमरौली जैतपुर की प्रधान ऊषा देवी ने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता जैसे विषयों पर प्रकाश डाला। महिलाओं की भूमिका को सराहा और समाज में उनकी भागीदारी को और अधिक बढ़ाने पर जोर दिया। पिहानी में आयोजित दौड़ में प्रथम आशमा,द्वितीय अंजली यादव, तृतीय रोशनी देवी रहीं।
रस्साकसी विजेता टीम कल्पना चावला जिसकी कप्तान शिवानी देवी,उप विजेता टीम रानी लक्ष्मी बाई, जिसकी कप्तान अनुपमा रही। साण्डी में आयोजित दौड़ में अंजलि, उमा, रमिता देवी को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रंगोली में सुबी, संरचना, राधा, रोली, अनन्या ने रंगोली बनाई। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने भी अपने विचार साझा किए और नारी शक्ति का उत्सव मनाया। पिहानी में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनुराग आर्य और सांडी में नमामि गंगे स्पीयरहेड कैलाश चंद ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराया।
What's Your Reaction?