Hardoi News: बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों की अब खैर नहीं, एसपी ने हेलमेट पहनने की अपील की

इसकी रोकथाम के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन ने पूरे जिले के विभिन्न थाना इलाकों में यातायात प्रभारी व कांस्टेबल नियुक्त किये हैं जो ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर कड़ी नजर रखेंगे। जरूरत पड़ने ...

Mar 5, 2025 - 21:27
Mar 5, 2025 - 22:31
 0  149
Hardoi News: बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों की अब खैर नहीं, एसपी ने हेलमेट पहनने की अपील की
एसपी नीरज कुमार जादौन

By INA News Hardoi.

हरदोई में अगर आप भी बिना हेलमेट बाइक चलाते हैं तो संभल जाइए। हरदोई पुलिस हर हाल में आपका चालान काटेगी। बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के साथ गत समय में हुई दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने अपील की है कि अब बिना हेलमेट के बाइक न चलाएं। बाइक चालक के साथ-साथ पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाइक पर 2 से ज्यादा लोग सफर न करें और न ही ट्रफिक नियमों का उल्लंघन करें। शराब पीकर बाइक चलाना, दो से ज्यादा लोगों को बिठाकर बाइक चलाना, बिना हेलमेट बाइक चलाना आदि बड़ी दुर्घटनाओं के कारण बनते हैं। इन्हीं लापरवाहियों के कारण अक्सर लोग अपनी जान गवां बैठते हैं।

Also Read: Palwal News: एआरएस कम्पनी में लगी भीषण आग, विकराल आग को बुझाने में जुटी दमकल गाडियां

इसकी रोकथाम के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन ने पूरे जिले के विभिन्न थाना इलाकों में यातायात प्रभारी व कांस्टेबल नियुक्त किये हैं जो ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर कड़ी नजर रखेंगे। जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, गलती दोहराने पर ऐसे लोगों की बाइक सीज की जा सकती है या उनके विरुद्ध fir भी दर्ज की जा सकती है।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने आमजन हितार्थ यह ठोस कदम उठाया है। इसी क्रम में बुधवार को करीब 11 बाइक्स के चालान किये गए हैं। जिनमें आमजन सहित पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। माने यह नियम सभी के लिए है। आमजन तो इसका पालन करेंगे ही, साथ ही साथ पुलिसकर्मियों को भी सख्ती से इन नियमों का पालन करना पड़ेगा। इसकी रोकथाम के लिए एसपी के निर्देश पर नो हेलमेट नो पेट्रोल की शुरुआत भी पूर्व से ही की जा चुकी है। इसके अलावा अपने वाहन का बीमा और पॉल्युशन सर्टिफिकेट भी बनवाएं तथा expire होने से पहले उन्हें रिन्यूअल करवाते रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow