Palwal News: एआरएस कम्पनी में लगी भीषण आग, विकराल आग को बुझाने में जुटी दमकल गाडियां

आग ने विकराल रूप ले रखा है। आपको बता दें की  बघौला , जनौली रोड पर एक  एआरएस  कम्पनी में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी तेजी से लगी की  कपंनी में मौजूद सभी कर्मचारियों ...

Mar 4, 2025 - 23:20
 0  61
Palwal News: एआरएस कम्पनी में लगी भीषण आग, विकराल आग को बुझाने में जुटी दमकल गाडियां

By INA News Haryana.

पलवल के गाँव बघौला में जनौली रोड पर स्थित एआरएस कम्पनी में भीषण आग लग गई। कपंनी में मौजूद सभी कर्मचारियों को जल्द ही कम्पनी से बाहर निकाला गया। दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर मौजद हैं। लेकिन अभी आग पर काबू नहीं पाया गया है। पुलिस बल भी मौके पर मौजूद। आग ने विकराल रूप ले रखा है। आपको बता दें की बघौला , जनौली रोड पर एक एआरएस कम्पनी में भीषण आग लग गई।यह आग इतनी तेजी से लगी की कपंनी में मौजूद सभी कर्मचारियों को आनन फानन ने कम्पनी से बाहर निकाला गया ताकि कोई दूसरी घटना घटित नहीं हो सके। इस आग की सूचना बघौला चौकी पुलिस द्वारा दमकल विभाग को दी गई और सूचना के बाद पलवल दमकल विभाग की लगभग आधा दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुँच गई लेकिन अभी आग पर काबू नहीं पाया गया है।आग ने विकराल रूप ले रखा है और यह आग लगातार बढ़ती जा रही है। भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है और पुलिस ने बघौला जनौली सड़क मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को आग लगने वाली कम्पनी से काफी दूर खड़ा कर रखा है ताकि कोई घटना घटित नहीं हो सके। बताया गया है, इस कंपनी में अलमुनियम की सिल्लियां बनाई जाती हैं और इसके अंदर केमिकल रखा रहता है यह आग सबसे पहले कम्पनी में रखे केमिकल में लगी है लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।लेकिन जब इस बारे में कम्पनी के प्लांट हेड अनुभव शर्मा से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा की इस आग से कम्पनी में कोई नुकशान नहीं हुआ है। जबकि तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है की यह आग कितनी भयंकर से लगी हुई है और कम्पनी के प्लांट हेड कह रहे हैं की कोई नुकशान नहीं हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow