Palwal News: पलवल में 12 वीं का रिजल्ट सराहनीय रहा।
जिला पलवल के उपमंडल होडल के सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए 12 वीं के परीक्षा ...

पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट
पलवल। जिला पलवल के उपमंडल होडल के सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए 12 वीं के परीक्षा परिणाम में अपना परचम लहराते हुए 20 छात्र छात्राओं ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया है और 94 बच्चों ने फस्ट पोजिशन हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इन उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी ।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए 12 वीं कक्षा में रिजल्ट में होडल के सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपना परचम लहराया है । इस स्कूल के 20 छात्र छात्राओं ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया है और 94 बच्चों ने फस्ट पोजिशन हासिल कर विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। स्कूल की तरफ से उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र छात्राओं को पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार ने स्कूल में पहुंचकर फूलमालाएं पहनाकर और ट्राफी और मिठाई खिलाकर स्वागत किया । स्कूल की छात्रा सोनम ने 500 अंकों में से 450 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और नेहा ने 500 अंकों में से 447 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल में उत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार मुख्य अतिथि मौजूद रहे और हर्ष कुमार ने परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र छात्राओं को फूल मालाएं पहनाकर,ट्राफी और मिठाई खिलाकर स्वागत किया और सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
हर्ष कुमार ने कहा कि आजकल बच्चे पढ़ाई में मेहनत करके अच्छे अंक लाकर अपने स्कूल और माता पिता का नाम रोशन कर रहे हैं। हर्ष कुमार ने कहा कि में इस परीक्षा परिणाम को लीमर स्कूल के चेयरमैन और स्कूल के स्टाफ को बधाई देता हूं कि उनकी मेहनत से इन सभी बच्चों ने यह मुकाम हासिल किया है। वहीं स्कूल के चेयरमैन मास्टर हेतराम ने कहा कि उनका स्कूल लगभग 35 वर्षों से क्षेत्र में बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहा है हर बार उनके स्कूल के छात्र छात्राएं कड़ी मेहनत करके अच्छे अंक लाकर स्कूल का ओर अपने माता पिता का नाम रोशन कर रहे हैं।
Also Read- UP News: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत एवं रचनात्मक चर्चा की।
चेयरमैन ने कहा कि अबकी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सेनी के अथक प्रयास से प्रदेश में नकल रहित परीक्षा कराई गई और बच्चों ने पहली बार अपने दिमाग से परीक्षा दी जिसका परिणाम आज सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर हर बार सरकार द्वारा इस तरह की नकल रहित परीक्षा हुई तो बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ेगा और अच्छे अंक लाकर कंपटीशन की परीक्षा में भी बैठ सकेगें । मास्टर हेतराम चेयरमैन ने कहा कि वह इसके लिए सभी बच्चों को ओर उनके माता पिता के साथ स्कूल के सभी अध्यापकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
वही स्कूल में प्रथम और दूसरे स्थान पर आने वाली छात्राओं ने कहा कि उनको जो स्कूल में पढ़ाया जाता है वह घर जाकर पढ़ती थी और रात को 5 घंटे तक पढ़ाई करती थी। छात्राओं ने कहा कि वह इसका श्रेय अपने माता पिता ओर स्कूल के अध्यापकों को देती हैं जिनके मार्गदर्शन में मेहनत करने यह अंक हासिल किए हैं। वह आगे सिविल में जाना चाहती हैं।
What's Your Reaction?






