Palwal News: सरपंच के बेटे को 6 से 7 लोगों ने रास्ते में रोककर लोहे की रोड़ों से किया हमला, पैरों को तोड़ा।
जेल से ही आते दोनों बाप बेटों ने सरपंच और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे थे और आज इन दोनों बाप बेटों ने....
पलवल से ऋषि भारद्वाज
Palwal News: पलवल जिले के गांव सौंध में गांव के सरपंच के बेटे पर 6 से 7 लोगों ने किया हमला । सरपंच के बेटे को ड्यूटी जाते समय 6 से 7 लोगों ने रास्ते में रोककर लोहे की रोड़ों से हमला किया और पैरों को तोड़ा।
गांव में 11 मार्च को जिला उपायुक्त द्वारा लोगों की समस्याएं सुनने के लिए रात्रि ठहराव किया गया था जिसने पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन के साथ जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे और उसी समय गांव के जयपाल उर्फ जल्ली और इसके बेटे गोविंदा ने प्रशाशन पर पथराव किया था और जिला प्रशासन ने मूडकटी थाना प्रभारी के की शिकायत पर इनके खिलाफ मामला दर्ज किया था और इनको जेल भेज दिया था।
Also Read- Lucknow News: गिरछा चौराहा अब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के नाम से जाना जायेंगा - केशव प्रसाद मौर्य
जेल से ही आते दोनों बाप बेटों ने सरपंच और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे थे और आज इन दोनों बाप बेटों ने 6=7 लोगों के साथ मिलकर ड्यूटी पर जा रहे सरपंच के बेटे रोहताश को रास्ते में घेरकर लोहे की रोड़ों से हाथ पैरों पर चोटें मारी जिसने पैरों को तोड़ दिया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और घायल सरपंच के बेटे को डाक्टरों ने होडल से पलवल के लिए रेफर कर दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
What's Your Reaction?









