Palwal News: जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ साइक्लोथॉन आगामन से पूर्व साइकिल चलाकर कार्यालय पहुंचे

उन्होंने जिलावासियों के नाम जारी संदेश में कहा कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ 5 अप्रैल को जिला हिसार से आरंभ हुई साइक्लोथॉन यात्रा लगभग 110 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का न...

Apr 8, 2025 - 00:02
 0  19
Palwal News: जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ साइक्लोथॉन आगामन से पूर्व साइकिल चलाकर कार्यालय पहुंचे

By INA News Palwal.

पलवल में हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई नशामुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन यात्रा बुधवार 9 अप्रैल को पलवल जिला के उपमंडल होडल में प्रवेश करेगी। साइक्लोथॉन से पूर्व उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï सोमवार को सुबह सरकारी गाड़ी की बजाए कैंप कार्यालय से साइकिल चलाते हुए जिला सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और जिलावासियों को साइक्लोथॉन में बढ़चढक़र भागीदारी करने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Also Read: Hardoi News: भाजपा पार्टी की स्थापना दिवस पर कस्बे में निकाली गई बाइक रैली

उन्होंने जिलावासियों के नाम जारी संदेश में कहा कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ 5 अप्रैल को जिला हिसार से आरंभ हुई साइक्लोथॉन यात्रा लगभग 110 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर बुधवार 9 अप्रैल को गांव भीमसिका से होते हुए पलवल जिला में प्रवेश करेगी, जहां साइक्लोथॉन यात्रा का जिलावासियों व जिला प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा।उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन में पलवल जिला की उल्लेखनीय भागीदारी होनी चाहिए, जिसके लिए आमजन पार्टल पर बढ़चढक़र अपना पंजीकरण करवाएं। पलवल से नशामुक्त हरियाणा का संदेश देश-प्रदेश में जाना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow