Haryana News: दिल्ली में दो झूठे दलों के बीच में चुनाव हुआ था, कोई वादे पूरे न कर पाया- काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में गंगा और यमुना को सा फ करने के अलावा विदेश में गए काले धन को लेकर जनता के खातों में 15 लाख रुपये डालने का वाय...

By INA News Haryana.
Report: ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट
पलवल: होडल में काग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने प्रेस वार्ता की और कहा कि दिल्ली में दो झूठे दलों के बीच में चुनाव हुआ था, ना तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न ही अरविंद केजरीवाल लोगों के वायदों को पूरा नहीं कर सके। दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने आप व भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान दो झूठे दलों का मुकाबला हुआ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में गंगा और यमुना को सा फ करने के अलावा विदेश में गए काले धन को लेकर जनता के खातों में 15 लाख रुपये डालने का वायदा किया।
Also Read: Shahjahanpur News: फाइलेरिया कार्यक्रम के अन्तर्गत एलबेन्डाजोल की गोलियों का सेवन कराया जायेगा
वहीं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले 10 वर्ष में जनता से किए गए वादों पर खरे नहीं उतरे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि दलित वर्ग कल्याण समिति संत रविदास जयंती पर 12 फरवरी को पुराने जीटी रोड स्थित अंबेडकर भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें फरीदाबाद के एस्कॉर्ट अस्पताल के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों के अलावा डॉक्टरों की टीम शामिल होगी। उन्होंने क्षेत्र लोगों से अपील करते हुए कहा कि जांच शिविर के दौरान क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य लाभ ले।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में दो झूठे दलों का चुनाव हुआ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में गए काले धन को वापस लाने में , गंगा और यमुना की सफाई पर की गई घोषणा के अलावा अन्य घोषणाओं में पूरी तरह जनता के सामने बेनकाब हुए हैं।
इसी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वासियों को झूठे वादे कर सत्ता हासिल की लेकिन जनता ने केजरीवाल को पूरी तरह से नकार दिया।इस मौके पर डॉ. रामप्रसाद, बाबू खेमचंद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






