Shahjahanpur News: फाइलेरिया कार्यक्रम के अन्तर्गत एलबेन्डाजोल की गोलियों का सेवन कराया जायेगा
बताया कि यह औषधियां पूर्णतः सुरक्षित हैं। समस्त जनता से अपील किया कि इस बीमारी को समुदाय से वर्ष 2027 तक समाप्त किये जाने के लिए सभी स्वास्थ्य व्यक्तियों...

Report: फैयाज उद्दीन साग़री
By INA News Shahjahanpur.
शाहजहांपुर: DM धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में नई दिल्ली से आयोजित वीडियो कान्फेन्सिंग के द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलाये जाने वाले फाइलेरिया एमडीए कार्यक्रम के आयोजन का वर्चुअल उदघाटन किया। मंत्रीजी ने इस बीमारी की गम्भीरता के बारे में बताया। फाइलेरिया रोग के उन्मूलन हेतु चलाये जाने वाले एमडीए कार्यक्रम में प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को प्रशिक्षित औषधि उपचारकों द्वारा डीईसी, एलबेन्डाजोल की गोलियों का सेवन कराया जायेगा।
साथ ही यह भी बताया कि यह औषधियां पूर्णतः सुरक्षित हैं। समस्त जनता से अपील किया कि इस बीमारी को समुदाय से वर्ष 2027 तक समाप्त किये जाने के लिए सभी स्वास्थ्य व्यक्तियों द्वारा सेवन किया जाये। DM ने बताया कि जनपद में यह 5 ब्लाकों जलालाबाद, मिर्जापुर, भावलखेड़ा, तिलहर एवं शहरी क्षेत्र शाहजहांपुर में चलाया जा रहा है।
Also Read: Shahjahanpur News: भागवत कथा में बताया गोवर्धन पूजा का महत्व
जिसमें सभी योग्य लाभार्थियों को 02 प्रकार की औषधियों (एलवेन्डाजोल एवं डीईसी) का सेवन कराया जाना है। प्रत्येक कार्य दिवस में प्रत्येक 2 सदस्यीय टीम द्वारा 25 घर (लगभग 125-130 जनसंख्या) को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के अन्तर्गत एक वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों, गर्भवती माताओं एवं गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर अन्य सभी स्वस्थ्य व्यक्तियों को औषधियों की एक खुराक का सेवन वर्ष में एक बार आयुवर्ग के अनुसार निम्नवत कराया जायेगा। औषधि का सेवन खाली पेट नहीं किया जाना है। सरकार की मंशा के अनुरूप फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य प्राप्त किया जाना है।
साथ ही इस बात पर सचेत किया कि इन दवाओं के सेवन से कतिपय व्यक्तियों में प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है, लेकिन यह उन्हीं व्यक्तियों में होगा जिनमें पहले से माइक्रोफाइलेरिया उपस्थित है या व्यक्ति ने खाली पेट औषधि का सेवन किया हो, लेकिन यह स्वतः ही ठीक हो जाता है, यदि ठीक नहीं होता है तो अभियान हेतु गठित आरआरटी टीम उपचार हेतु पहुंचेगी। इस समारोह में लखनऊ से आये संयुक्त निदेशक, डा० विकास सिंघल, एफसीओ डा. सुदेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अन्सार अली, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (वीबीडी) डा. पीपी श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) अरविन्द रस्तोगी, अर्बन नोडल अधिकारी डा. मनोज मिश्रा, एसएमओ डा. आकांक्षा यादव एवं पाथ से अनामिक राठौर डीपीएम व डीसीपीएम एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
-
जलालाबाद के नवागत उप अधिकारी ने तहसील परिसर एवं कार्यालय का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
शाहजहांपुर.
जलालाबाद के नवागत उप DM दुर्गेश यादव ने आज तहसील परिसर जलालाबाद का निरीक्षण किया उसके बाद उन्होंने रजिस्टर कानूनगो कार्यालय, रिकॉर्ड रूम,कानून को कार्यालय, तहसीलदार कोर्ट, नायब तहसीलदार कोर्ट, संग्रह कार्यालय, नजारत कार्यालय, अल अहमद फौजदारी कोर्ट आदि का निरीक्षण किया।वह छत के ऊपर भी गए गंदगी देखकर साफ सफाई के निर्देश दिए साथी पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने एवं ऑफिस के पर्दे तथा रिकॉर्ड को सही ढंग से रखने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार पैगाम हैदर एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






