शाहजहांपुर न्यूज़: मॉनिटरिंग समिति की बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया।
फै़याज़ साग़री \ शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठनों की कार्यशाला / जनपद स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने एफपीओ को विभिन्न योजनाओं एवं लाइसेन्सों से संतुष्टीकरण अभियान, ई-नाम पोर्टल पर एफपीओ को ऑनबोर्ड कराने तथा आत्म निर्भर कृषक समन्वित विकास योजना अन्तर्गत यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल पर पंजीकरण हेतु केन्द्रीय योजना कृषि आधारभूत संरचना निधि पर विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में डीडीएम नाबार्ड के द्वारा केन्द्रीय योजना 10,000 किसाना उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन एवं प्रोत्साहन हेतु नाबार्ड द्वारा गठित एफपीओ तिलहर सब्जी उत्पादक संगठन एवं पुवायाँ एग्रो उत्पादक संगठन लि. के संबध में जानकारी दी गयी। डीडीएम नाबार्ड ने अवगत कराया कि दोनो एफपीओ के व्यवसाय/टर्नओवर संतोषजनक नहीं होने के कारण बोर्ड के सदस्यों और सीईओ के बीच उदासीनता एवं समन्वय की कमी है। जिस कारण एफपीओ कोई प्रगति नहीं कर रहा है।
जिस हेतु जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये डीडीएम नाबार्ड को निर्देशित किया कि निष्क्रिय बोर्ड सदस्यों को बदलने में एवं एफपीओ के कार्य में अवरोध पैदा करने वाले बोर्ड सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये। उप कृषि निदेशक धीरेन्द्र सिंह द्वारा अवगत कराया कि वित्तीय रूप से एफपीओ को टिकाऊ बनाने के लिये विभिन्न हितधारको से अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता होती है।
पंजीकृत एफपीओ को कृषि विभाग द्वारा निर्गत खाद, बीज, कृषि रक्षा रसायन के लाइसेन्स को प्राथमिकता के आधार पर तथा अन्य प्रकार के लाइसेन्स जैसे मण्डी लाइसेंस, एफएसएसआई लाइसेंस, जीएसटी लाइसेंस एवं मार्केट लिंकेज हेतु ऑनलाइन मार्केट प्लेटफार्म जैसे ओएनडीसी, ई-नाम से जोड़ने हेतु उपस्थित एफपीओ के अध्यक्ष एवं सदस्यों को जानकारी प्रदान की।
जिलाधिकारी ने जनपद में कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों की संख्या को बढ़ाने पर जोर दिया, एफपीओ को व्यवसायिक रूप देते हुये अधिक से अधिक टिकाऊ बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद के मशरूम की खेती करने वाले एफपीओ को होटल, मण्डी एवं स्थानीय बाजार में क्रय करने का सुझाव दिया जिससे शेयर धारकों की आय में अधिक वृद्धि हो।
उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के अच्छा कार्य कर रहे एफपीओ की एक कार्यशाला आयोजित करायी जाये। बैठक के दौरान उप कृषि निदेश धीरेन्द्र सिंह, डीडीओ पवन कुमार सिंह, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?