Shahjahanpur News: चाकू की नोक पर नाबलिग के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म।
आरोप है कि तीन युवकों ने चाकू के नोक पर नाबालिग के साथ खेत में दुष्कर्म किया। तथा युवकों ने उसका वीडियो बना लिया....

रिपोर्ट- फैयाज उद्दीन साग़री
- पुलिस ने तसब्बर, लंकुश, कुंवरपाल के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया
शाहजहांपुर। दुष्कर्म की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि तीन युवकों ने चाकू के नोक पर नाबालिग के साथ खेत में दुष्कर्म किया। तथा युवकों ने उसका वीडियो बना लिया। आरोप है कि वहां से गुजर रहे एक युवक ने बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने मारपीट कर उससे भी चाकू की नोक पर दुष्कर्म कराया।
घटना के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी रुपये की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। रोजा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 15 साल की बेटी कक्षा नौ में पढ़ती है। 29 जनवरी को उसकी बेटी कोचिंग पढ़ने जा रही थी। तभी पड़रा सिकंदरपुर के तसब्बर व लंकुश ने उसको रास्तें रोका और उसके चाकू लगाकर खेत में ले गया। तभी उसके साथ एक साथी ग्राम फकरगंज निवासी कुंवरपाल और आ गया और तीनो मिलकर छात्रा को जमीन पर गिरा दिया।
आरोप है कि दो आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।जिसका तीसरे आरोपी ने वीडियो बना लिया। आरोप है कि उधर से निकल रहे युवक ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और चाकू लगाकर उससे संबध बनवाए। आरोपियों ने उसका भी वीडियो बनवा लिया। सभी वीडियो आरोपियों के मोबाइल में है। आरोप है कि कहीं भी शिकायत करने पर जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोपियों ने पीड़िता से कान में पहने की सोने की बाली भी छीन ली। डर के कारण छात्रा ने कुछ नही बताया।
आरोप है कि छात्रा से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगे जा रहे हैं। सोमवार को वीडियो वायरल करने के बाद पीड़िता के पिता को घटना की जानकारी हुई। पीड़िता के पिता ने कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
What's Your Reaction?






