शाहजहांपुर न्यूज़: बाढ़ राहत सामग्री वितरण के दौरान हुई फायरिंग में आधा दर्जन गिरफ्तार।

रिपोर्ट- फै़याज़ उद्दीन
शाहजहांपुर बाढ़ की विभीषिका के चलते जिला प्रशासन द्वारा बांटी जा रही बाढ़ राहत सामग्री में वितरण के दौरान मारपीट गाली गलौज और फायरिंग हो गई, जिसमें पुलिस द्वारा आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है । अन्य की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर न्यूज़: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
अपर पुलिस अधीक्षक सिटी संजय कुमार ने बताया कि सुभाष नगर क्षेत्र में बाढ़ राहत सामग्री वितरण के दौरान कुछ लोगों की आपस में कहा सुनी होने लगी । धक्का मुक्का, गाली गलौज और पत्थरबाजी के बाद दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गई । फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी । पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है ,जिसमें से एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं । पुलिस बाकी लोगों की तलाश कर रही है।
What's Your Reaction?






