शाहजहांपुर न्यूज़: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
रिपोर्ट- फै़याज़ उद्दीन
शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने 12 साल की नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी 50 वर्षीय गुड्डू उर्फ इसरार है।
थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक व्यक्ति ने रविवार को पुलिस को तहरीर दी कि पड़ोस में रहने वाला गुड्डू उर्फ इसरार उसकी 12 साल की नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर मोहल्ले की ही एक दुकान पर ले गया। वहां उसने बेटी के साथ गलत काम किया, जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुड्डू उर्फ इसरार के खिलाफ पाक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और नाबालिग को मेडिकल के लिए भेजा।
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर न्यूज़: एसडीएम को धमकी देने वाला किन्नर गिरफ्तार।
एसपी सिटी ने बताया कि बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है। उसकी स्थिति सामान्य है। आरोपी गुड्डू उर्फ इसरार को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?