सहारनपुर न्यूज़: एसडीएम को धमकी देने वाला किन्नर गिरफ्तार।

सहारनपुर। प्रेस वार्ता में पुलिस लाईन सभागार में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि तहसील नकुड़ की एसडीएम संगीता राघव को संजय सिंह नाम से चार दिन पहले ट्रांसफार्मर हटवाने को लेकर कॉल आई थी। आरोपी ने गांव बीनपुर में एक स्कूल के बाहर से ट्रांसफार्मर हटवाने को कॉल की थी।जिसमे एसडीएम को जूते से मारने की धमकी दी थी।
इसे भी पढ़ें:- Digital Attendance: 'संस्कार' और 'शिक्षा' देने वाले शिक्षकों की समस्याओं से सरकार का कोई सरोकार नहीं।
जिसमें पुलिस ने बलिया से एक गैंगस्टर किन्नर चंदन उर्फ चांदनी को अरेस्ट किया है। जिसके पास से 12 मोबाईल फोन सिम बरामद किये गये है। इस पर लगभग दो दर्जन मामले दर्ज है ,और यह ईनामी भी है।
What's Your Reaction?






