Deoband News: वार्षिक कार्यक्रमों में मदरसा छात्रों की हुई दस्तारबंदी, मदरसा तालीमुल इस्लाम में हुआ वार्षिक कार्यक्रम। 

नगर के मदरसा जामिया शेखुल हिंद और खेड़ामुगल के मदरसा तालीमुल इस्लाम में वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें उलमा ने छात्रों की ...

Feb 4, 2025 - 12:04
 0  23
Deoband News: वार्षिक कार्यक्रमों में मदरसा छात्रों की हुई दस्तारबंदी, मदरसा तालीमुल इस्लाम में हुआ वार्षिक कार्यक्रम। 

देवबंद। नगर के मदरसा (Madrasa) जामिया शेखुल हिंद और खेड़ामुगल के मदरसा तालीमुल इस्लाम में वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें उलमा ने छात्रों की दस्तारबंदी करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दारुल उलूम मार्ग स्थित शेखुल हिंद कॉलोनी में हुए कार्यक्रम में दारुल उलूम वक्फ के शेखुल हदीस अल्लामा फरीद कासमी ने कहा कि दीनी इदारे इस्लाम के मजबूत किले हैं। यहां से पढ़कर जाने वाले छात्र दुनियाभर में दीनी तालीम की रोशनी को फैला रहे हैं।

नोएडा के शाही इमाम और इत्तेहाद उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाह मुस्तफा दहेलवी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए उन्हें दीन इस्लाम की रस्सी को मजबूती से पकड़ कर आगे बढ़ने और मेहनत से तालीम हासिल करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उलमा ने छात्र और छात्राओं की दस्तारबंदी की। इस मौके पर संस्था मोहतमिम मौलाना मुफ्ती असद कासमी, मुफ्ती आदिल कासमी, मुफ्ती वकील कासमी, मुफ्ती अमानत कासमी, कारी अताउल्लाह, मौलाना रफाकत कासमी, मौलाना अब्दुल मुकीत आदि मौजूद रहे।

Also Read- Shahjahanpur News: चाकू की नोक पर नाबलिग के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म।

उधर, खेड़ामुगल के मदरसा तालीमुल इस्लाम में हुए वार्षिक कार्यक्रम में 72 छात्रों की दस्तारबंदी की गई। साथ ही उन्हें इनाम भी बांटे गए। मौलाना नाजिम नदवी ने कहा कि कुरआन आसमानी किताब है, जो लोगों के मार्गदर्शन के लिए उतारी गई है। इसके मार्गदर्शन से समाज में अमन शांति फैलती है। इस मौके पर मदरसा संचालक मौलाना इरफान कासमी, नवाब अली, मो. इकबाल, डॉ. तनवीर, नवाब सलमानी, सत्तार मलिक आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।