Hardoi: पुराने चकबन्दी वादो का निस्तारण माह दिसम्बर तक प्रत्येक दशा में करा दें- प्रियंका सिंह
चकबन्दी कार्यो की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) प्रियंका सिंह की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में आहूत की गयी। बैठक में उन्होने चकबंदी
Hardoi: चकबन्दी कार्यो की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) प्रियंका सिंह की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में आहूत की गयी। बैठक में उन्होने चकबंदी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन गांवों में चकबंदी कार्य लंबित है उनमें चक काटने के कार्यो में तेजी लाये तथा पांच एवं तीन वर्ष के पुराने चकबन्दी वादो का निस्तारण माह दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक दशा में करा दें।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सहायक चकबंदी अधिकारी एवं चकबन्दी अधिकारी की गयी वरासतों की सूची प्रत्येक माह अवलोकनार्थ प्रस्तुत करें। उन्होने एसओसी चकबन्दी से कहा कि चकबन्दी अधिकारियों से गांवों में चक काटने एवं बनवाने की साप्ताहिक समीक्षा करें। उन्होने चकबन्दी अधिकारियों से कहा कि पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए चकबन्दी कार्यो को त्वरित प्रभाव से ईमानदारी से पूर्ण करें। बैठक में एसओसी चकबन्दी पीसी उत्तम, डीडीसी ज्ञानेश कुमार त्रिपाठी सहित सभी चकबन्दी अधिकारी उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?