Hardoi : हरदोई में बलात्कार के मामले में दो भाई गिरफ्तार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी जयसिंह, गंगाचरण का बेटा, और जांच के दौरान सामने आए उसके भाई रामसनेही, जो गंगाचरण का ही बेटा है, को गिरफ्तार कर लिया। दोनों मल्ल

Sep 4, 2025 - 15:18
 0  106
Hardoi : हरदोई में बलात्कार के मामले में दो भाई गिरफ्तार
हरदोई में बलात्कार के मामले में दो भाई गिरफ्तार

हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र में एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार के मामले में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की मां ने मल्लावां थाने में शिकायत दर्ज की थी, जिसमें बताया गया कि जयसिंह ने उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया। इस शिकायत के आधार पर मल्लावां थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(1) के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी जयसिंह, गंगाचरण का बेटा, और जांच के दौरान सामने आए उसके भाई रामसनेही, जो गंगाचरण का ही बेटा है, को गिरफ्तार कर लिया। दोनों मल्लहनपुरवा, मगरहा गांव, मल्लावां के निवासी हैं। मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।

जांच में पुलिस ने पाया कि घटना मल्लहनपुरवा गांव में हुई, जहां दोनों आरोपी पीड़िता के साथ गलत व्यवहार में शामिल थे। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई शुरू की। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि मामले की पूरी जानकारी सामने आ सके। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप पांडेय, हेड कांस्टेबल विजय प्रताप, और कांस्टेबल अंकुर वर्मा शामिल थे। 

Also Click : Sambhal : बाबा बागेश्वर के बयान पर सम्भल के धर्मगुरुओं का पलटवार, बोले – मंदिरों से करें शुरुआत, मुसलमानों की वतनपरस्ती पर न उठाएं सवाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow