Shahjahanpur : एसपी राजेश एस ने बदले कई थानेदार, गैरजनपद स्थानातंरण वालो को भेजा लाईन
थाना रामचन्द्र मिशन के प्रभारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ल को थाना सिंधौली का चार्ज मिला है। सिंधौली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार को रामचन्द्र मिशन का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।
Shahjahanpur News INA.
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने कई थानेदारों का फेरबदल कर दिया। तथा कई थानेदारों का गैर जनपद तबादला होने के कारण उन्हें लाइन भेज दिया गया। थाना रामचन्द्र मिशन के प्रभारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ल को थाना सिंधौली का चार्ज मिला है। सिंधौली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार को रामचन्द्र मिशन का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। थाना बंडा प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौर्य भेजे गए परौर, थाना परौर महिला उप निरीक्षक सोनी शुक्ला को मिला बंडा का चार्ज। प्रभारी आईजीआरएस राकेश कुमार को मिला कोतवाली तिलहर का चार्ज, तिलहर प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह चौहान गैर जनपद स्तानतारण पर भेजे गए लाईन। पुलिस लाईन से इंस्पेक्टर ओम शंकर शुक्ल को थाना कटरा का चार्ज मिला है।
Also Read: Shahjahanpur: गंगा ग्राम में मनाया स्वच्छता ही सेवा अभियान
थाना कटरा के प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी जैतीपुर भेजे गए है। पुलिस लाईन से इंस्पेक्टर विश्वजीत प्रताप सिंह को थाना मदनापुर का चार्ज मिला है तथा थाना मदनापुर के इंचार्ज अमित चौहान का गैर जनपद स्थानांतरण होने पर लाईन भेज दिया गया। थाना जैतीपुर इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह को सेहरामऊ दक्षिणी का चार्ज, सेहरामऊ दक्षिणी के रोहित कुमार का गैर जनपद स्थानांतरण होने पर लाइन भेजा गया। थाना गढ़िया रंगीन प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार को खुटार का चार्ज मिला है, खुटार के संजय कुमार का गैर जनपद स्थानांतरण होने पर भेजा गया लाईन। वही पुलिस अधीक्षक पीआरओ रजनीश कुमार को मिला थाना गढ़िया रंगीन का चार्ज दिया गया है।
रिपोर्ट: फै़याज़उद्दीन साग़री
What's Your Reaction?