शाहजहाँपुर न्यूज़: जलालाबाद क्षेत्र के दुमकापुर से पल्हरई जाने बाली सड़क गड्ढों में तब्दील।
रिपोर्ट- फै़याज़उद्दीन साग़री
- बाइक से तीन किलोमीटर का सफर तय करने में लग जाता है आधा घंटा
शाहजहाँपुर। जलालाबाद मुख्य मार्ग शाहजहांपुर हाईवे से दुमकापुर से जाने वाली सड़क पल्हरई तक की सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। इस सड़क पर चलना कितना मुश्किल है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाइक से मात्र तीन किलोमीटर का सफर तय करने में आधा घंटे का वक्त लग जाता है। यही हाल दुमकापुर से पल्हरई जाने वाली सड़क का भी है। इस सड़क पर भी चलना जोखिम भरा हुआ है। गड्ढा मुक्त सड़कों के तमाम सरकारी दावों के बावजूद क्षेत्र की सड़कों के हालत में सुधार नहीं हैं। गड्ढे में तब्दील हो चुकी इन सड़कों पर राहगीरों का चलना मुश्किल है।
आए दिन बाइक सवार और साइकिल सवार गड्ढे की वजह से गिरकर घायल हो जा रहे हैं। दुमकापुर- पल्हरई सड़क पर हर दस मीटर की दूरी पर सड़क टूटकर गड्ढे की शक्ल ले चुकी है। दुमकापुर के पास इस सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। यही हाल मुख्य मार्ग शाहजहांपुर रोड से पल्हरई जाने वाली सड़क का भी है। सड़कों पर जगह जगह गड्ढे बन गए हैं। जिसमें भरा पानी राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। बारिश से सड़कों के किनारे जमा पानी टूटी हुई सड़क के उपर से बह रहा है। स्थानीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा के सत्ताधारी होने के बावजूद क्षेत्र की सड़कों पर किसी का ध्यान नहीं है। राहगीरों के इस सड़क पर सफर किसी जोखिम से कम नही है। जन प्रतिनिधियों को इस पर ध्यान देना चाहिए। जिससे लोगों को इस परेशानी से निजात मिल सके। इस सड़क को देखकर लगता है गड्ढा मुक्त सड़क का सरकारी दावा फेल है।
इसे भी पढ़ें:- शाहजहाँपुर न्यूज़: सपा ने अनुसूचित जाति जनजाति सामाजिक संगठन के भारत बन्द का समर्थन किया।
सड़क निर्माण में मानको का ध्यान नहीं विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से सड़कें मानक के अनुरूप नहीं बन पाती। जिससे हल्की सी बारिश और वाहनो की आवाजाही से सड़कों की गिट्टी उखड़ जाती है। विकास कार्य केवल कागजों पर सरकार के विकास के वादे कागजों तक ही सीमित हैं। जमीनी सच्चाई आकड़ों के बिल्कुल विपरीत हैं। ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता लोगों पर भारी पड़ रही है। वही राहगीर रशीद अहमद का कहना है कि दुमकापुर से पल्हरई तक करीबन 10 साल हो गई हैं सड़क पर अभी तक कोई मरम्मत कार्य नहीं किया गया, न ही कोई सड़क पर पीडब्ल्यूडी द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया।
राहगीर रामऔतार का कहना है कि दुमकापुर से अगर साइकिल से हम जाते हैं पल्हरई तक तो कई जगह ऐसा होता है कि साइकिल टूट जाती है कहीं पंचर हो जाती है इतने गड्ढे सड़क पर हुए हैं सरकार गड्ढा मुक्त योजना भी चालू की गई थी मगर दुमकापुर से पल्हरई जाने वाला मार्ग पर कोई पीडब्ल्यूडी द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया था।
गंगा एक्सप्रेस बनने के लिए यहां से उनके भारी भरकम डंपर निकलने की बजह से सड़क टूट गई है। अब इस रोड़ को वही लोग बनवाकर देंगे।
रामऔतार अवर अभियंता लोकनिर्माण शाहजहांपुर
What's Your Reaction?