Shahjahanpur News: तहसील कलान में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने तहसील कलान में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए ...
रिपोर्ट- फै़याज़उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने तहसील कलान में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस आमजन की शिकायतों को जानने व उसके निस्तारण का अच्छा प्लेटफार्म है, इसलिए अधिकारी पूरी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व विभाग 43, पुलिस विभाग 16, विकास विभाग 15, समाज कल्याण 08, खाद्य एवं रसद 03, विद्युत, शिक्षा, एक -एक तथा 01 पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त शिकायत सहित कुल 90 शिकायतें व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से 02 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके गौतम, उप जिलाधिकारी कलान महेश कुमार कैथल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?