Shahjahanpur News: तहसील कलान में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन। 

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने तहसील कलान में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए ...

Sep 7, 2024 - 20:01
 0  14
Shahjahanpur News: तहसील कलान में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन। 

रिपोर्ट- फै़याज़उद्दीन साग़री

शाहजहांपुर। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने तहसील कलान में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस आमजन की शिकायतों को जानने व उसके निस्तारण का अच्छा प्लेटफार्म है, इसलिए अधिकारी पूरी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

इसे भी पढ़ें: -Shahjahanpur News: कासगंज की अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व विभाग 43, पुलिस विभाग 16, विकास विभाग 15, समाज कल्याण 08, खाद्य एवं रसद 03, विद्युत, शिक्षा, एक -एक तथा 01 पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त शिकायत सहित कुल 90 शिकायतें व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से 02 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके गौतम, उप जिलाधिकारी कलान महेश कुमार कैथल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।