Shahjahanpur News: कासगंज की अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन।
शाहजहांपुर/जलालाबाद के बार एसोसिएशन के अधिवक्ता श्याम बाबू सिंह एडवोकेट अध्यक्ष के नेतृत्व में एकत्र हुए। जहां उन्होंने काली पट्टी ...
रिपोर्ट- फै़याज़उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर/जलालाबाद के बार एसोसिएशन के अधिवक्ता श्याम बाबू सिंह एडवोकेट अध्यक्ष के नेतृत्व में एकत्र हुए। जहां उन्होंने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी। नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता तहसील समाधान में बैठे उप जिलाधिकारी डॉक्टर रविंद्र कुमार से मिले। जहां एक ज्ञापन देखकर उन्हें बताया कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की अपहरण कर निर्माण हत्या करने एवं पुलिस द्वारा हथियारों को गिरफ्तार न किए जाने की बार एसोसिएशन जलालाबाद घोर निंदा करता है और मांग करता है कि मोहिनी तोमर के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
इसे भी पढ़ें: Ballia News:महिला अधिवक्ता कि हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन।
आरोपियों पर रासुका एवं गुंडा एक्ट लगाया जाए। अधिवक्ताओं के आए दिन हत्याएं हो रही हैं। जिससे अधिवक्ताओं में भारी रोग एवं असुरक्षा की भावना है। इसलिए प्रदेश सरकार अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये। साथ ही उन्होंने मांग की कि मृतक अधिवक्ता के परिजनों को एक करोड रुपए का मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र रघुवंशी महामंत्री, सादिक अली खान, भूपेंद्र सिंह राणा, सुभाष चंद्र शर्मा एडवोकेट, विपिन कुमार मैथल, प्रताप सिंह अरुण, संतोष कुमार शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, शाहिद तहसील के अधिवक्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?