Shahjahanpur News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डिप्थीरिया टीकाकरण सत्र का औचक निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के गौतम द्वारा ग्रीन वैली कॉन्वेंट रेती एवं प्राथमिक विद्यालय ...
फै़याज़ उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर। डिप्थीरिया रोग से बचाव के हेतु अर्बन क्षेत्र के सभी सरकारी व प्राइवेट प्राथमिक एवं माध्यामिक विद्यालयों में टीडी/डी पी टी का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के गौतम द्वारा ग्रीन वैली कॉन्वेंट रेती एवं प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर रेती में डिप्थीरिया टीकाकरण सत्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय तक ग्रीन वैली कॉन्वेंट में 10 बच्चों को तथा प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर रेती में 18 बच्चों का टीकाकरण किए गए थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य से पीटीएम मीटिंग कर बच्चों को डिप्थीरिया रोग से बचाव हेतु टीकाकरण के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें।
इसके पश्चात् प्राथमिक विद्यालय अहमदपुरा, नगर क्षेत्र एवं प्राथमिक विद्यालय चकभिटारा, भावलखेड़ा, शाहजहांपुर का निरीक्षण प्रेरणा एप्प के माध्यम से किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के बच्चों से पहाड़े सुने गए और जनपद, फल, पंछियों के नाम ब्लैकबोर्ड पर लिखवाकर देखा, नाम लिखने पर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। जोड़, घटाना, गुणा भाग आदि का भी ज्ञान कराया।
What's Your Reaction?