शाहजहांपुर न्यूज़: डीएम एसपी ने आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण। 

Aug 23, 2024 - 18:09
 0  40
शाहजहांपुर न्यूज़: डीएम एसपी ने आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण। 

रिपोर्ट- फै़याज़उद्दीन साग़री 

  • प्रथम पाली में 71.290 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे
  • द्वितीय पाली में 71.822 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे

शाहजहांपुर। जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षतापूर्वक एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को प्रातः कलेक्ट्रेट परिसर में कोषागार में बनाए गए रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जीएफ कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज एवं इस्लामिया इंटर कॉलेज सहित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने पुलिस भर्ती परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा को सुचितापूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाए।

इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: प्रमुखों के अधिकारों का सीधा हनन, प्रमुख संघ इस दोहरी व्यवस्था का विरोध करता है- धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था, परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थित के संबंध में जानकारी ली तथा परीक्षा कक्षो में औचक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा सकुशल व शांतिपूर्वक कुशल संपन्न हुई। प्रातः 10ः00 से मध्याहन 12ः00 बजे तक प्रथम पाली में 5256 परीक्षार्थियों में से कुल 3747 परीक्षार्थी 71.290 प्रतिशत उपस्थित रहे तथा 1509 परीक्षार्थी 28.710 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। अपराह्न 03ः00 से 05ः00 बजे तक द्वितीय पाली में 5256 परीक्षार्थियों में से कुल 3775 परीक्षार्थी 71.822 प्रतिशत उपस्थित रहे तथा 1481 परीक्षार्थी 28.178 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। पुलिस भर्ती परीक्षा शेष 24, 25, 30 अगस्त तथा 31 अगस्त को 12 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।