बिजनौर न्यूज़: किसान की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रखकर किया हँगामा।
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर। यूपी का बिजनौर इन दिनों गुलदार के आए दिन हमलों का गढ़ बन चुका है ये कहना कतई गलत न होगा आए दिन गुलदार के हमलों से लोगो की जान जा रही है ताज़ा तरीन मामला उस वक़्त सामने आया जब एक किसान अपने खेतों की रखवाली कर रहा था कि उसी दौरान गुलदार ने किसान पर अटैक कर दिया जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रखकर जमकर हंगामे करते हुए जाम लगाया हालांकि कई घण्टो बाद पुलिस प्रशासन की गुहार के बाद जाम तो खुल गया लेकिन वन विभाग की लापरवाही की वजह से गुलदार के हमले रुकने का नाम नही ले रहे।
सड़क के बीचोबीच रखी ये लाश पिंकी नाम के किसान की है जिसकी उम्र 45 साल की थी ।आज सुबह पिंकी किसान अपने जंगल खेतो पर रखवाली करने के लिए निकला था लेकिन इसी बीच घात लगाए बैठे गुलदार ने किसान पर हमला कर दिया ।गुलदार ने पिंकी की गर्दन पर वार कर मौत की नींद सुला दिया ।मृतक के परिजन व गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घण्टो जाम लगाया।पुलिस प्रशासन ने बा मुश्किल जाम को खुलवाया।गौरतलब है कि यूपी के बिजनौर में पिछले छह महीने से गुलदार अलग अलग स्थानों पर लोगो पर हमले कर रहा है अब तक दो दर्जन से ज़्यादा लोगो की गुलदार के हमले में जान जा चुकी है जबकि तीन दर्जन से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो चुके है।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: पुलिस भर्ती परीक्षा- डीएम व एसपी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण।
वन विभाग के पास प्रयाप्त संसाधनो की कमी की वजह से आए दिन गुलदार से हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है ।हादसे के बाद वन विभाग के अफसर जंगल मे पिंजरा या फिर ड्रोन लगाकर ग्रामीणों व परिजनों का गुस्सा शांत करने में कामयाब होते नज़र आ रहे है।
What's Your Reaction?