Bijnor: मां ने ही बच्चे उतारा मौत के घाट, बालक का शव मिलने से फैली सनसनी
बच्चा और उसकी मां चांदनी जो की फिलहाल सहसपुर में ही अपने पिता गुफरान के साथ रह रही थी और कल से चांदनी अपने इस बेटे के साथ गायब थी
Bijnor News INA.
सहसपुर.आज सुबह सुबह सहसपुर क्षेत्र में उस समय सनसनी मच गई जब यहां पुराने डाकखाने के नजदीक कूड़े पर एक अज्ञात बालक का शव लोगो को दिखाई दिया.जिसकी सूचना लोगो द्वारा पुलिस को दी गई तो सूचना पाकर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल,सीओ सर्वम सिंह थाना प्रभारी अवनीत मान और चौकी प्रभारी यश देव शर्मा मौके पर पहुंचे और शव के बारे में शिनाख्त के प्रयास और लोगो से इसके बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया तो पता चला है कि बच्चे का नाम अब्दुल हसन उमर ढाई माह पुत्र सलीम है.
बताया गया है कि बच्चा और उसकी मां चांदनी जो की फिलहाल सहसपुर में ही अपने पिता गुफरान के साथ रह रही थी और कल से चांदनी अपने इस बेटे के साथ गायब थी जिसके बाद आज मासूम का शव तो इस स्थिति में मिल गया है लेकिन परिजनों ने बताया की बच्चे की मां चांदनी का अब भी कुछ पता नही चला है।
बताया ये भी गया है कि चांदनी अपने पति से विवाद के चलते अपने मायके रुकी हुई थी। घटना के बाद मासूम बच्चे के परिवार और क्षेत्र में सनसनी मची हुई हैं। सीओ सर्वम सिंह ने बताया की बच्चे की हत्या उसी की मां चांदनी ने की है लेकिन किन कारणों से की है इसके लिए पूछताछ और जांच चल रही है।
रिपोर्ट: दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?