शाहजहांपुर: चाइनीज़ मांझे की चपेट में आने से कांस्टेबल शाहरुख हसन की मौत

आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि ये बाइक से जा रहे थे, तभी एक तरफ पतंग कट कर आई, तो एक लड़के...

Jan 12, 2025 - 00:57
 0  18
शाहजहांपुर: चाइनीज़ मांझे की चपेट में आने से कांस्टेबल शाहरुख हसन की मौत

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं एसपी राजेश एस सहित नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंच कर ली घटना की जानकारी

By INA News Shahjahanpur.

Report: फैयाज उद्दीन साग़री 

सिपाही की चाइनीज मांझे से फंसकर गर्दन कट गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिपाही अमरोहा जनपद का रहने वाला था। पुलिस कांस्टेबल शाहरुख हसन पुलिस लाइन से किसी काम से बाइक पर जा रहे थे, चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया। जिससे उनकी गर्दन कट गई। मांझे से गर्दन कटने के बाद वह बाइक से सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि ये बाइक से जा रहे थे, तभी एक तरफ पतंग कट कर आई, तो एक लड़के ने पतंग तोड़ ली और मंझा छोड़ दिया।

मंझा सिपाही की गर्दन में लिपट गया, तभी किसी दूसरे बच्चे ने दूसरे छोर से मंझा खींच लिया। सिपाही ने दूसरे हाथ से मंझा छुड़ाने की कोशिश की पर तब तक गर्दन कट गई थी और सिपाही गाड़ी लेकर गिर पड़े। जिसके कुछ सेकेंड में ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं एसपी राजेश एस सहित नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा है कि विशेष अभियान चलाकर चाइनीज़ मांझे की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जनमानस से अपील भी की है कि किसी भी तरह से पतंगबाजी के लिए चाइनीज़ मांझे का उपयोग न करें और न ही इसकी खरीद बिक्री करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow