शाहजहांपुर: पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन केंद्रों एवं रिकॉर्ड रूम का डीएम ने किया निरीक्षण

Sep 1, 2024 - 01:16
 0  34
शाहजहांपुर: पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन केंद्रों एवं रिकॉर्ड रूम का डीएम ने किया निरीक्षण

शाहजहांपुर।

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट के कोषागार में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सीसीटीवी से की जा रही मॉनिटरिंग को देखा। रिकॉर्ड रूम में की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आर्य महिला पीजी कॉलेज सदर बाजार एवं आर्य महिला इंटर कॉलेज कटिया टोला में बनाए गये परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें - शाहजहांपुर: वित्त मंत्री ने 38 बेड के वार्ड का फीता काटकर उद्घाटन किया

उन्होने पुलिस भर्ती परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना है। परीक्षा के अंतिम दिन 12 केन्द्रो पर प्रथम पाली में 5256 के सापेक्ष 3981 परीक्षार्थी 75.742 प्रतिशत उपस्थित तथा 1275 परीक्षार्थी 24.258 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 5256 के सापेक्ष 4061 परीक्षार्थी 77.264 प्रतिशत उपस्थित तथा 1195 परीक्षार्थी 22.736 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एडीएम प्रशासन संजय पांडेय भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: फै़याज़उद्दीन साग़री

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow