शाहजहांपुर: वित्त मंत्री ने 38 बेड के वार्ड का फीता काटकर उद्घाटन किया
शाहजहांपुर।
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने मेडिकल कॉलेज में बनाये गए 38 बेड के वार्ड का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि मरीजो को बेहतर सुविधाएं मिले। मेडिकल कालेज प्रशासन वैसा कर भी रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पुवाया रोड पर भी ईएसआई अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा।शाहजहांपुर समेत आसपास के मरीजो को बेहतर इलाज देने के लिए जिला अस्पताल को राजकीय मेडिकल कॉलेज का दर्जा दिया गया था। उसके बाद डाक्टरों की संख्या तो बढ़ी साथ ही गंभीर मरीजों का भी इलाज किया जाने लगा।राजकीय मेडिकल कालेज में आसपास जिलो से मरीजो को रेफर कर भेजा जाता है। ऐसे में मरीजों को भर्ती करने से लेकर उनका बेहतर इलाज करने के लिए राजकीय मेडिकल कालेज लगातार कार्य कर रहा था। मेडिकल कालेज प्रशासन की तरफ से मरीजो को भर्ती करने के लिए 38 बेड का एक नया वार्ड बनाया गया। शनिवार को नये वार्ड का वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार सीडीओ अपराजिता सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - जिला स्तरीय जूनियर बालक एथलेटिक्स एवं रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
वित्त मंत्री ने बेहतर कार्य को देखते हुए मेडिकल कालेज के अधिकारियों की प्रशंसा की। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अस्पताल में जितनी ज्यादा बेड की सुविधा होती है। अस्पताल और मरीजों के लिए उतना ज्यादा अच्छा होता है। अब राजकीय मेडिकल कालेज में 470 बेड हो गए हैं। जिस वार्ड का उद्घाटन किया गया है। उसमे 38 नये बेड जोड़े गए हैं। ज्यादा से ज्यादा मरीजो को सुविधा दी जा सके। यही सरकार की मंशा भी है और राजकीय मेडिकल कालेज प्रशासन भी यही चाह रहा है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल बनाने की अभी कोई प्रक्रिया नही है। पुवायां रोड पर ईएसआई का अस्पताल बन रहा है। अस्पताल पैना क्षेत्र के रकबे में आता है। बनाया जा रहा अस्पताल तीस बेड का है। उस अस्पताल को बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट मिल चुका है। उस अस्पताल में हर आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी। समय समय पर मेरे और प्रशासन द्वारा उसका निरीक्षण भी किया जाता है। उसकी मानिटरिंग भी की जाएगी। कोशिश ये है कि जल्द से जल्द उस अस्पताल को बवनाकर जनता को समर्पित किया जाए।
रिपोर्ट: फै़याज़उद्दीन साग़री
What's Your Reaction?