Shahjahanpur: जेपी पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ स्पोर्ट्स डे, विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन

जेपी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य हिना खान ने बताया कि आज स्कूल में स्पोर्ट डे मनाते हुए स्पून रेस, बोरा रेस, जंपिंग रेस, कैरम, बैडमिंटन, खो खो, शतरंज, कबड्डी, म्यूजिकल चेयर, बैलेंस रेस, फाइनल रेस आदि खेलों का आयोजन हुआ।

Oct 9, 2024 - 21:15
 0  39
Shahjahanpur: जेपी पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ स्पोर्ट्स डे, विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन

Shahjahanpur News INA.

रिपोर्ट: फै़याजझ उद्दीन "रहबर" साग़री

जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में सभी बच्चों ने बड़े ही धूमधाम से खेलते हुए स्पोर्ट डे मनाया। जेपी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य हिना खान ने बताया कि आज स्कूल में स्पोर्ट डे मनाते हुए स्पून रेस, बोरा रेस, जंपिंग रेस, कैरम, बैडमिंटन, खो खो, शतरंज, कबड्डी, म्यूजिकल चेयर, बैलेंस रेस, फाइनल रेस आदि खेलों का आयोजन हुआ।

जिसमें प्रत्येक गेम में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड आए सभी बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया। फाइनल रेस में टॉप रहे सलमान, देव, उजैर, सार्थक, हसनैन को ग्राम प्रधान एवं स्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने शील्ड देकर सम्मानित किया। अनिल गुप्ता ने सभी बच्चों को समझाते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है, क्योंकि खेलने से हमारा शरीर सदैव स्वस्थ रहता है। इसलिए सभी बच्चे पढ़ाई पर पूरा ध्यान देते हुए खेल पर भी ध्यान दें। स्पोर्ट्स डे के कार्यक्रम में देवीना गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, संध्या पांडे, निदा नाज, मंजू, प्रभा, अंजली यादव मंतशा, सीमा ढींगरा, जेबा अंजुम आदि का विशेष सहयोग रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow